ये बिज़नेस हर जगह बनाएगा सोना, हर महीने कमाएं एक MNC कंपनी जितनी सैलरी, जानें 5 आसान आइडिया – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 27, 2025, 18:52 IST
Top 5 Business Idea: आजकल लोग सोचते हैं कि गांव में बिज़नेस करके भला कौन कमा सकता है, लेकिन सच तो यह है कि अगर मेहनत और दम हो तो गांव की मिट्टी में भी सोना उगता है. यहां चाय, समोसा, पानीपूरी या मोमोज जैसी चीज़ों की हमेशा डिमांड रहती है. जानिए पांच आसान बिज़नेस आइडिया, जो कम खर्च में ज्यादा मुनाफ़ा दे सकते हैं.
गांव में चाय का ठेला लगाना सबसे आसान और फायदेमंद बिज़नेस है. शुरुआत के लिए आपको गैस स्टोव, एक केतली और कुछ कप चाहिए. यदि आप बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन या चौपाल जैसी जगह चुनते हैं तो ग्राहक कभी कम नहीं होंगे. एक दिन में 200 कप तक बिक जाते हैं और महीने में 25–30 हजार रुपये आराम से कमाए जा सकते हैं.
गांव हो या शहर, कस्बा हो या मोहल्ला—समोसा ऐसा स्नैक है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते हैं. खास बात यह है कि इसकी कीमत कम होती है, लेकिन एक बार खाने वाला अक्सर दो-तीन समोसे और ले लेता है. इसी वजह से थोड़ी लागत में भी अच्छा मुनाफा निकल आता है. अगर आप स्कूल, कॉलेज या सप्ताह वाली बाजार के पास ठेला लगाएं तो ग्राहकों की भीड़ खुद खिंचकर आ जाती है.
पानीपुरी लवरों की मानें तो शाम पानीपुरी के बिना अधूरी लगती है. खासकर बच्चों और महिलाओं के लिए इसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि लोग एक प्लेट पर रुकते नहीं, बार-बार खाते हैं. यह बिजनेस आप आसानी से छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं. सारा सामान आप घर पर ही सुबह तैयार कर सकते हैं और बाहर सिर्फ ठेले पर बैठकर बेचना होता है. इसे चौपाल, मंदिर या रोज़ का बाजार कहीं भी लगाएं, भीड़ पक्की है.
युवाओं में मोमोज का क्रेज हमेशा बना रहता है क्योंकि यह नया और अलग स्वाद उन्हें लुभाता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि ज्यादातर लोग दोस्तों के साथ आकर खाते हैं, जिससे एक बार में कई प्लेट बिक जाती हैं. गांव या कस्बे में अगर कॉलेज या स्कूल के पास स्टॉल लगे तो ग्राहक खुद खिंचकर आते हैं. यहां मेहनत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन हर प्लेट पर अच्छा मुनाफा होता है.
आजकल गांवों में भी लोग शहर का टेस्ट चखना पसंद करते हैं, और इसी वजह से चाट और चाउमिन की डिमांड बढ़ी है. इसकी खासियत यह है कि लोग सिर्फ खाने नहीं आते, बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ टाइम पास करने भी आते हैं. इसलिए यहां सिर्फ बिक्री नहीं, बल्कि रोज़ नए ग्राहक जुड़ते हैं. आप इसे ठेले से या गली-मोहल्लों में घूमकर भी बेच सकते हैं.
गांव में बिज़नेस करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि खर्चा बहुत कम आता है और कमाई अच्छी निकल जाती है. मान लें, कोई छोटा ठेला या स्टॉल लगाओ तो 5–10 हजार रुपये में आराम से शुरुआत हो जाती है. मेहनत और स्वाद अच्छा रहा तो महीने में 40–50 हजार तक कमाया जा सकता है. असली बात यह है कि हिचक छोड़कर काम शुरू करो, क्योंकि ग्राहक को सिर्फ चीज़ अच्छी चाहिए. वह यह नहीं देखता कि दुकान गांव में है या शहर में.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
August 27, 2025, 18:52 IST
homelifestyle
गांव में बैठकर भी कमाएं MNC जैसी सैलरी, जानें 5 कमाल के बिज़नेस आइडिया