मां की गोद में बैठा ये बच्चा है बड़ा स्टार, 38 साल के इस हीरो की वाइफ है मशहूर अभिनेत्री, पहचाने?

Last Updated:May 09, 2025, 18:10 IST
अली फजल ने अपनी मां (Ali Fazal Mother) के साथ अपने गहरे रिश्ते और उनकी कमी को दिल से बयां किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी मां की गोद में बैठे हुए नजर आ रह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
अली फजल को आई अपनी मां की यादमदर्स डे से पहले ही डाला मां के लिए पोस्ट2020 में हुआ था अभिनेता की मां का निधन
मुंबई: अपनी एक्टिंग के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर खास जगह बनाने वाले ‘गुड्डू भैया’ यानि अली फजल (Ali Fazal) आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2008 में हॉलीवुड फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ में काम किया था. हाल ही में उन्होंने एक बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वे काफी क्यूट दिख रहे हैं लेकिन इस तस्वीर को देखकर शायद कोई पहचान पाएगा कि वो 38 साल के अली फजल हैं.
बता दें कि वो अभिनय के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. 11 मई को आने वाले ‘मदर्स डे’ से पहले उन्होंने अपनी दिवंगत मां उज्मा सईद के नाम एक पोस्ट शेयर किया और बचपन की सुनहरी यादों को ताजा किया. अली फजल ने अपनी मां (Ali Fazal Mother) के साथ अपने गहरे रिश्ते और उनकी कमी को दिल से बयां किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपनी मां की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आज मां की बहुत ज्यादा याद आ रही है. मुझे सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट करना पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी ये तस्वीर शेयर की. मुझे अफसोस है कि मैंने मां के साथ ज्यादा फोटो और वीडियो नहीं बनाए. काश! मैंने तुम्हारे साथ वीडियो बनाए होते मां. मुझे लगता है कि प्रकृति धीरे-धीरे पुरानी यादों को नई यादों से भर देती है ताकि पुरानी बातें धुंधली हो जाएं. कोई याद समय के साथ क्यों फीकी पड़ जाती है? समय कैसे चीजों को पुराना बना देता है?’