मोटरसाइकिल सवार बहने से बाल बाल बचा

जयपुर। सहकार मार्ग स्थित अण्डरपास पुलिया स्थित नाला बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया और पानी के तेजबहाव मे मोटरसाइकिल सवार रेलिंग लगी होने के कारण बहने से बाल बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को तेजबहाव की लपेट मे आने के बाद बचा लिया।
पिछले साल सावन के आखरी दिन भी तेज बहाव मे एक कार इसी नाले पर फंस गई थी, रक्षाबंधन का दिन था और बहन-भाई भगवान का नाम लेकर करीब डेढ घंटे फंसे रहे, जिन्हें भारी मशक्कत करते हुए पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया।
गौरतलब है कि बरसात के मौसम मे करतारपुरा अण्डरपास का यह नाला कई सालों से काल का ग्रास साबित हो रहा हैं, थौडी तेज बारिश में ओवरफ्लो होकर सडक पर मौत बरसाने लगता है। लापरवाही इस दौरान यहां हादसे को जन्म देने से नहीं चुकती, ज्ञात हो पिछले सालों एक कार मय सवार भी बह चुकी हैं. और एक व्यक्ति की लाश डूबने के कई दिनो बाद मिली थी। उसको लेकर परिजनों सहित लोगों ने प्रदर्शन भी किए गए थे।