Entertainment
ये सलमान खान हैं या उनका कोई हमशक्ल? VIDEO देख चकराया लोगों का दिमाग
July 25, 2024, 13:47 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. यह वीडियो सलमान खान का नहीं, बल्कि विक्रम सिंह राजपूत नाम के एक शख्स का है, जिनका इंस्टाग्राम पर वीडियो काफी वायरल होता रहता है, जो हूबहू सलमान की तरह दिखते हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके वीडियो को देख उनकी सलमान से तुलना भी करते हैं और उनकी पर्सनैलिटी को भाईजान से भी ज्यादा अच्छा बताते हैं