This college student gave a big blow to foreign companies know how

पाली:- राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले बीसीए फस्ट ईयर के एक विद्यार्थी ने ऑनलाइन विदेशी कंपनियों को एक बड़ा झटका देने का काम किया है. विद्यार्थी फतेह सिंह ने एक ऐसी वेबसाइट तैयार की है, जिसपर अब उस शहर का पूरा बाजार उसमें एक क्लिक पर नजर आने वाला है, जिसकी शुरूआत उन्होंने पाली से कर ली है. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम है “पधारो बाजार”, जिसको मारवाड़ की तर्ज पर दिया गया है.
ऐसे में इस मार्केट के जरिए पाली के लोग घर बैठे केवल एक घंटे के अंदर अपने जरूरत की वह तमाम चीजे मंगवा सकेंगे, जिसके लिए उनको बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी या फिर किसी विदेशी डिजीटल प्लेटफॉर्म पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. फतेह सिंह द्वारा इसकी शुरूआत करने के पीछे का एक ही उद्देश्य है कि स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा न केवल रोजगार मिले, बल्कि भारत का जो पैसा विदेशों में जा रहा है, वह ना जाकर यहां के स्थानीय दुकानदारों को उसका लाभ मिल सके.
विदेशियों कंपनियों को दिया बड़ा झटकाबीसीए फस्ट ईयर के विद्यार्थी फतेह सिंह ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज हमें कुछ भी मंगवाना होता है, तो हम बड़े प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और हमारा ज्यादातर पैसा बाहर विदेशों में जा रहा है. हमारा लोकल मार्केट डाउन जा रहा है, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है. विदेशी कंपनियां आ गई हैं, जिन्होंने अपना कब्जा कायम कर लिया है.
एक तरह से पहले हम अंग्रेजों के गुलाम हुआ करते थे, आज हम उसी अनुरूप इन्हीं विदेशी कंपनियों पर निर्भर हो गए हैं. मन में आया कि इस तरह का मार्केट पाली शहर में ही डेवलप किया जाए, जिससे यहां के स्थानीय लोगो को ही रोजगार मिल सके.
पाली का नया डिजीटल “पधारो बाजार” जल्द होगा शुरूई-बाजार दो महीने के अंदर लांच हो जाएगी और इसमें हम एक डिजीटल स्टूडेंट प्रोग्राम भी चलाएंगे, जिसमें बच्चों को सिखाएंगे कि कैसे एक डिजीटल शॉप को हैंडल किया जाता है. वह इसको मैनेज करना सीख पाए. इस डिजीटल मार्केट का नाम हमने मारवाड़ के लिहाज से पधारों बाजार रखा है. इसमें उन व्यापारियों के लिए बहुत ही नॉमिनल चार्ज होगा. हर महीने 500 से 600 रूपए, जो बहुत कम मगर उन व्यापारियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म देगा.
ये भी पढ़ें:- किसानों की बढ़ने वाली है चिंता, आज से ही खेत में शुरू कर दें ये काम, वरना होगा भारी नुकसानइस तरह काम करेगी वेबसाइटवेबसाइट जैसे ही खोलेंगे, तो बाजार में प्रवेश करो करके ऑप्शन आएगा. फिर इसमें स्टोर के लिहाज से कैटेगिरी सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे हमें जिस सामान की जरूरत है, उस कैटेगिरी में जाएं, तो उतनी सभी दुकान पाली की उसमें खुल जाएंगी. इसमें सबसे अच्छा ऑप्शन यह भी रहेगा कि इसमें आपको अपने नजदीक की दुकान भी दिखाएगा, जिससे आपका सामान तुरंत प्रभाव से आपको मिल पाएगा. 1 घंटे के अंदर यह प्रोडक्ट आपको डिलीवरी आपके घर पर हो जाएगी.