This Country Offers Free Beer | This Country Charges More for Water Than Alcohol | famouse beer brands | Vietnam Free Beer | फ्री बीयर

हनोई: एक ऐसा देश है जो पीने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर बीयर की बोतलें हर सीजन में पानी की तरह फ्री में बांटी जाती हैं. बल्कि यहां सारा मामला ही उल्टा है बीयर तो आप फ्री में अनलिमिटेड पी सकते हैं लेकिन पानी के लिए आपकी जेब ढीली हो सकती है. यहां का टैक्स सिस्टम कुछ ऐसा है कि इस देश में बीयर की बोतलों का अनलिमिटेड स्टॉक आपको फ्री में उपलब्ध कराया जा सकता है लेकिन शराब की कीमत पर पानी मिलता है.
कहां-कहां मिलती है फ्री बीयर?
हम बात करें रहे हैं दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश वियतनाम की जहां पर अगर आप घूमने जाते हैं और अच्छे खासे होटल या फिर 5 स्टार होटल में कमरा बुक करते हैं तो आपको मिनी-बार पर फ्री में बीयर की बोतलें रखी मिलेंगी. सिर्फ यही नहीं अगर आप बजट होटल भी बुक करते हैं तो यहां पर भी ‘हैप्पी आवर्स’ के नाम पर मेहमानों को मुफ्त में बियर पिलाई जाती है.
पानी के दामों पर मशहूर बीयर ब्रांड
इस देश में सबसे महंगी बीयर की बोतलें पानी के दाम पर मिलती हैं. यहां की मशहूर लोकल बियर ‘बिया होई’ (Bia Hoi) सड़क किनारे मात्र 18 से 35 रुपए में मिल जाती है, लेकिन अगर आपको ताजा और शुद्ध पानी चाहिए तो एक बोतल के लिए आपको 200 से 300 रुपये चुकाने पड़ते जाते हैं. यानी एक बोतल पानी की कीमत में आप 3 गिलास बियर गटक सकते हैं.
क्यों है ऐसा सिस्टम?
दरअसल, वियतनाम में टैक्स सिस्टम की वजह से ये पूरा मामला ही उल्टा है. यहां की मशहूर बियर चावल से बनती है और इसमें अल्कोहल की मात्रा सिर्फ 2-3% होती है. सरकार इस पर बहुत कम टैक्स लगाती है ताकि आम जनता इसे आसानी से पी सके. दूसरी तरफ, यहां शुद्ध पानी की बहुत कमी है. नल का पानी पीने लायक नहीं होता, इसलिए बोतलबंद पानी की कीमतें आसमान छूती हैं. ये कीमतें ब्रांडिंग और ट्रांसपोर्टेशन की वजह से प्रभावित होती हैं.
यहां तो फ्री में मिलती है वाइन-व्हिस्की
हालांकि, सस्ती और फ्री बीयर वाला सिस्टम सिर्फ वियतनाम ही नहीं, मेक्सिको, जमैका और डोमिनिकन रिपब्लिक जैसे देश में भी है. यहां पर रिसॉर्ट्स बुक करने वालों को फ्री में बियर, वाइन और यहां तक कि व्हिस्की की बोतलें डेली फ्री रिफिल की जाती हैं. अब तो जापान के टोक्यो और ओसाका में तो होटलों ने ‘फ्री बियर ऑवर’ शुरू किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट अकर्षित किए जा सकें.



