शादी की सालगिरह पर इस जोड़े ने किया ऐसा काम, पूरे प्रदेश में बन गया चर्चा का विषय-This couple did such a thing on their wedding anniversary that the whole district is talking about it
बाड़मेर. शादी की वर्षगांठ पर कोई पार्टी का आयोजन करते हैं तो कोई परिवार के बीच ही उत्सव मनाते हैं लेकिन पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर के एक दंपति ने सोमवार को अलग ही अंदाज में शादी की 12वीं वर्षगांठ मनाई है. बाड़मेर शहर के रेलवे कुआं नम्बर 3 निवासी महेंद्र कुमार ने शादी की सालगिरह पर पत्नी आरती के साथ देहदान का संकल्प पत्र भरकर राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर को सौंपा है.
आमतौर पर लोग शादी की सालगिरह पर केक काटकर अपनों को पार्टी देते हैं, इसमें कुछ लोगों को आनंद की अनुभूति होती है. इसके ठीक उलट कुछ लोग खुशियों को समाज के जरूरतमंदों के साथ बांटते हैं. कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है महेंद्र कुमार और आरती ने. दम्पति ने शादी की 12वी सालगिरह के अवसर पर मेडिकल कॉलेज पहुंच देहदान का संकल्प लिया है. इस मौके पर देहदान के उनके संकल्प को मजबूती देने के लिए उनके दो बच्चे भी साथ मौजूद रहे.
दरअसल, बाड़मेर शहर के रेलवे कुआं नम्बर 3 निवासी होमगार्ड में तैनात महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी आरती की आज शादी की 12वी सालगिरह है. जिला अस्पताल में कार्यरत कनिष्ठ सहायक मानसी से प्रेरित होकर महेंद्र कुमार व मानसी ने सालगिरह को यादगार बनाने के लिए देहदान का संकल्प लिया है. महेंद्र कुमार बताते है कि शिक्षा व जागरूकता के अभाव में लोग देहदान नही कर पाते है ऐसे में बाड़मेर मेडिकल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रैक्टिस में बाधाएं आती है. उन्होंने मानसी से प्रेरित होकर देहदान का संकल्प पत्र कार्यवाहक जिला अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ हनुमान राम को सौंपा है.
वहीं आरती बताती है कि उन्हें बहुत खुशी है कि शादी की सालगिरह पर देहदान का संकल्प लिया है. इस दौरान कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ हनुमान राम सहित अन्य चिकित्सक, अबरार मोहम्मद, जोगेंद्र माली मौजूद रहे.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 14:12 IST