Rajasthan

कामकाजी लोगों के लिए शुरू हुआ ये कोर्स, मनचाहा एंट्री, एक्जिट का होगा विकल्प, ऐसे करें आवेदन    

IGNOU Course: अगर आप वर्किंग हैं और इसके साथ पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. इग्नू इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में कई पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किए हैं और ये कोर्स ग्रेजुएटों के नॉलेज और कैरियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स भी शामिल हैं. इसमें उम्मीदवारों के लिए मनचाहा एंट्री, एक्जिट का विकल्प दिया जाएगा.

IGNOU द्वारा पेश किए जाने वाले प्रोग्रामों में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट जैसे मांग वाले क्षेत्र शामिल हैं, जिन्हें चुने हुए क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले व्यापक मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) के हिस्से के रूप में आगे बढ़ाया जा सकता है.

इग्नू के इन कोर्सेज के लिए ऐसे करें आवेदनIGNOU की एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएंपंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और आपका यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं. (आपको SMS और ईमेल के ज़रिए भेजा जाएगा)इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके फिर से लॉगिन करें और ऑनलाइन प्रवेश फ़ॉर्म भरें.अपना हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ (JPG प्रारूप में अधिकतम आकार 100KB), नमूना हस्ताक्षर (JPG प्रारूप में अधिकतम आकार 100KB), और संबंधित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई प्रतियां (JPG/PDF प्रारूप में प्रत्येक का अधिकतम आकार 200KB) अपलोड करें.‘घोषणा’ बॉक्स पर क्लिक करने से पहले निर्देशों और घोषणा को ध्यान से पढ़ें.अपने डेटा को चेक करें और क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भुगतान पुष्टिकरण मैसेज भेजा जाएगा.फॉर्म का पूर्वावलोकन करने के लिए ‘अगला’ बटन पर क्लिक करें और अंतिम सबमिशन के बाद अपने रिकॉर्ड के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

फ्लेक्सिबल टीचिंग विकल्पइनमें से कई पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम फ्लेक्सिबल टीचिंग विकल्प भी प्रदान करते हैं. इसमें मल्टीपल एंट्री और एग्जिट विकल्प भी शामिल है. पत्रकारिता और जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGJMC) पूरा करने वाले छात्रों के पास उसी क्षेत्र में पूर्ण मास्टर डिग्री प्रोग्राम में जारी रखकर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का विकल्प होता है.

कोर्स के अनुसार अलग-अलग है अवधिएडवांस्ड डिप्लोमा डिग्री के लिए एक कदम या शर्त के रूप में कार्य करता है. इन पाठ्यक्रमों की अवधि 6 महीने, 1 वर्ष, 2 वर्ष या 3 वर्ष हो सकती है. प्रोग्राम की अवधि पसंद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर 57 ऑफर किए जा रहे कोर्सों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें…12वीं में हासिल की 97% अंक, डेंटिस्ट की पढ़ाई में मिला गोल्ड मेडल, पिता के अधूरे सपने के लिए बनीं IPS से IASआरपीएससी मेंस परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन होगी परीक्षा, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

Tags: Education news

FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 18:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj