Rajasthan
पाकिस्तान की ये गाय बनी भारत की दुधारी रानी, रोजाना इतने लीटर देती है दूध

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक खास नस्ल की गाय है, जो भारत में दुधारू सोना बनकर पशुपालकों की किस्मत बदल रही है. भीषण गर्मी व सर्दी को सहन करने की क्षमता वाली थारपारकर गाय के दूध व घी की काफी ज्यादा मांग रहती है.