सड़क किनारे कहीं भी हो जाएगी ये फसल, न खाद चाहिए न पानी, खर्च न के बराबर,किसान हो जाएगा मालामाल

जयपुर ग्रामीण. मानसून की पहली बारिश के साथ ही किसान अपने खेत में नई फसल उगाना शुरू कर देंगे. पिछले साल के मुकाबले इस बार मानसून राजस्थान में जल्दी दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा वर्षा होगी. आज हम आपको सबसे कम खर्च और अधिक मुनाफे वाली फसल के बारे में बताएंगे.
किसान इस फसल को अपने खेत में उगाकर 6 महीने ही में ही मालामाल हो जाएंगे. इस फसल का नाम है बाजरा. राजस्थान में बाजरे का उत्पादन देश में सर्वाधिक होता है. यहां ये उपज सबसे ज्यादा खायी जाती है. बाजरे की फसल अन्य फसलों के मुकाबले अधिक फायदेमंद होती है.
आपदा झेलने में सक्षमबाजरे की फसल अन्य फसलों के मुकाबले आपदा झेलने में सक्षम होती है. यह बहुत कम पानी में हो जाती है. यानि ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती. अधिकांश इलाकों में इस फसल की सिंचाई बारिश से होती है. बाजरे की फसल अधिक गर्मी और तेज सर्दी को भी सहन कर सकती है. इसी कारण गर्म जलवायु वाले राजस्थान में बाजरे का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है.
हर प्रकार की मिट्टी में लहलहा उठती हैबाजरे की फसल राजस्थान के मैदानी इलाकों में अधिक होती है. यह फसल दोमट, चिकनी और बलुई यानि हर तरह की मिट्टी में भी उठकर खड़ी हो जाती है. बारिश का मौसम इस फसल के लिए उपयुक्त समय रहता है. इस फसल को ज्यादा उर्वरक देने की भी जरूरत नहीं होती है.
बाजरे की फसल में अच्छा मुनाफाबाजरे की फसल से किसानों को अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है. मंडियों में अभी 2200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजार खरीदा जा रहा है. फसल कटाई के बाद मंडियों में बाजरे के भाव में बढ़ोतरी होती है. अगर कोई किसान एक सीजन में 50 क्विंटल बाजरे की पैदावार भी करता है तो वह 6 महीने में ही लाखों रुपए कमा सकता है.
Tags: Jaipur latest news today, Local18
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 19:20 IST