Rajasthan
इस फसल ने पलट दी किसानों की किस्मत, जानिए कैसे बढ़ा मुनाफा तीन गुना!

इस फसल ने पलट दी किसानों की किस्मत, जानिए कैसे बढ़ा मुनाफा तीन गुना!
Nagaur News: नागौर जिले में जीरे की खेती किसानों के लिए कम लागत में ज्यादा मुनाफे का साधन बन रही है. यहां की जलवायु और दोमट मिट्टी इसके लिए अनुकूल हैं. एक हेक्टेयर में 6–8 क्विंटल उत्पादन और लागत से डेढ़ गुना तक शुद्ध मुनाफा मिल रहा है. ₹20,000 प्रति क्विंटल की उच्च दर के कारण नागौर का जीरा देश-विदेश में लोकप्रिय हो रहा है. यह कम पानी की जरूरत वाली नकदी फसल नागौर के किसानों के लिए नया ‘सफेद सोना’ बन चुकी है.
homevideos
इस फसल ने पलट दी किसानों की किस्मत, जानिए कैसे बढ़ा मुनाफा तीन गुना!




