एमजीआर की गोद में दिख रहा ये क्यूट बच्चा, फिल्मों पर जमा रहा धाक, जीत चुका 2 नेशनल अवॉर्ड, पत्नी भी है सुपरस्टार

Last Updated:November 22, 2025, 08:58 IST
फिल्मी सितारों के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होना आम बात है. फैंस अक्सर अपने चहेते स्टार्स की बचपन की फोटो देखकर उन्हें पहचानने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को स्टार्स की ऐसी फोटो देखने में काफी रुचि होती है.

इन दिनों एक पॉपुलर एक्टर की बचपन की तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है. क्या आप जानते हैं कि यह बच्चा, जो आज कोलिवुड का स्टार अभिनेता है, कौन है? अगर आप नहीं पहचान पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं चलिए आपकी मदद कर देते हैं.

सिनेमा से राजनीति में प्रवेश करने के कारण एम.जी.आर का हमेशा फिल्मी दुनिया से जुड़ाव रहा है. वे फिल्म समारोहों में भाग लेते थे और बच्चों से भी बहुत प्यार करते थे.

ये वायरल फोटो शिवकुमार की 100वीं फिल्म ‘रोसापू रविक्कैक्कारी’ की रिलीज के दौरान ली गई थी. ये 1979 की फोटो है. इस फिल्म के रिलीज समारोह में एम.जी.आर ने भाग लिया था. उस समय फिल्म के नायक शिवकुमार अपने बेटे सूर्या को साथ लाए थे.
Add as Preferred Source on Google

एम.जी.आर ने सूर्या को गोद में उठाया था. यह तस्वीर अब वायरल हो रही है. अभिनेता सूर्या की यह बचपन की तस्वीर प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित कर रही है. इस तस्वीर में सूर्या के पास शिवकुमार खड़े हैं.

सूर्या की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन मिले थे. इस फिल्म के बाद सूर्या ने आर.जे. बालाजी द्वारा निर्देशित ‘करुप्पु’ फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में तृषा, इंद्रेंस और अन्य कई कलाकार हैं. संगीत साई अभयंकर ने दिया है.

यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद सूर्या ‘वाथी’ और ‘लकी बास्कर’ फिल्मों के निर्देशक वेंकी अटलुरी की फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है. फिल्म का शीर्षक अभी तक जारी नहीं किया गया है.

इसके बाद ‘आवेशम’ फिल्म के निर्देशक जित्थू माधवन की फिल्म में सूर्या के काम करने की खबर है. इसमें मुख्य भूमिका में फहद फासिल होंगे और नाजरिया इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी.

सूर्या उर्फ सूर्या शिवकुमार की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एक्टर ने साल 2006 में एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी. ज्योतिका और सूर्या साउथ के पावर कपल माने जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 22, 2025, 08:58 IST
homeentertainment
एमजीआर की गोद में दिख रहा ये बच्चा, फिल्मों पर जमा रहा धाक, पत्नी हैं स्टार



