राजस्थान का यह बांध अब टूरिस्ट प्लेस के रूप में होगा विकसित, बोटिंग के साथ दिखेगा आईलैंड का नजारा

करौली. राजस्थान का सबसे बड़ा मिट्टी का पांचना बांध जल्द ही पर्यटन का हब बनने वाला है. वैसे तो पांच नदियों के संगम पर बने इस बांध पर पहले से ही कई प्राकृतिक नजारे दिखाई पड़ते हैं. लेकिन अब जल्द ही यह बांध पर्यटन स्थल के रूप में भी राजस्थान में विकसित होने वाला है.
पर्यटन क्षेत्र के रूप में पांचना बांध को विकसित करने के लिए हाल ही में इसका सर्वेक्षण भी किया जा चुका है. यह सर्वेक्षण राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और पीडी कोर कंसलटेंट कंपनी द्वारा किया गया है. करौली के इस सबसे बड़े बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यहां के आसपास के दर्शनीय स्थलों और खाली पड़ी भूमि का मानचित्र तैयार कर एक रिपोर्ट भी बनाई गई है.
6 महीने से चल रही थी मांगपांचना बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करौली में 6 महीने से एक मुहीम भी करौली की पांचना बांध विकास समिति द्वारा चलाई जा रही थी. विकास समिति द्वारा चलाई जा रही मुहीम भी अब रंग लाने लगी है.
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभी हाल ही में पांचना बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए एक सर्वे किया गया है. उनका कहना है कि सर्वे के बाद प्रस्ताव पूरी तरह तैयार हो गया है. अब तो बस डीपीआर बनना बाकी है.
गुप्ता ने बताया कि पांचना बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने के बाद यहां पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी मिल सकेंगी. इसमें एक तो पर्यटक बांध में नौकायन कर सकेंगे. इसके साथ-साथ ही पांचना बांध पर आइलैंड टापू और कई घाट भी विकसित किए जाएंगे.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 15:53 IST