Rajasthan
करौली का ये दरगाह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक
राजस्थान के करौली मे 17वीं शताब्दी के आसपास निर्मित होने वाली कबीर शाह की दरगाह राजशाही जमाने से ही सौहार्द की मिसाल रही है. इस दरगाह की अनूठी और भव्य शिल्प कला भी देखते ही बनती है. इस दरगाह में लगे पत्थर के अद्वितीय दरवाजों को देखने के लिए देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में हर साल आते हैं.