दिल्ली में अचानक बढ़ रही यह जानलेवा बीमारी ! डॉक्टर ने बताई डराने वाली वजह, तुरंंत करें बचाव

Silent Pneumonia Cases in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण सांस से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर इतनी अधिक खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है कि लोगों को सांस से जुड़े इंफेक्शन के कारण अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रहा है. डॉक्टर्स की मानें तो दिल्ली में साइलेंट निमोनिया के केस अचानक बढ़ रहे हैं. यह बीमारी खासतौर पर उन लोगों में देखी जा रही है, जिनकी श्वसन प्रणाली कमजोर है या वे पहले से किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे हैं. डॉक्टर्स को आशंका है कि इन केसेस की वजह एयर पॉल्यूशन हो सकता है.
नई दिल्ली के सीके बिरला हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण साइलेंट निमोनिया के मामले बढ़े हैं. साइलेंट निमोनिया में लोगों को निमोनिया के हल्के लक्षण नजर आते हैं और अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. धीरे-धीरे यह निमोनिया गंभीर हो जाता है और लोगों में लंग्स इंफेक्शन बहुत ज्यादा फैल जाता है. ऐसी कंडीशन में मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ता है. बीमारी के लक्षण पहले बेहद कम नजर आते हैं, जिसकी वजह से लोगों को सही वक्त पर इसका पता ही नहीं लग पाता है. ये निमोनिया ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
डॉक्टर ने बताया कि वायु प्रदूषण का प्रभाव केवल निमोनिया तक सीमित नहीं है. कई मरीजों में बुखार के बिना ही सांस से जुड़ी परेशानियां देखने को मिल रही हैं. लोगों को आंख, नाक और गले में खुजली जैसे लक्षण भी नजर आ रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि ऐसा प्रदूषण से ही हो रहा है या इसकी कोई और वजह है. एक्सपर्ट की मानें तो दिल्ली में इस समय जितने ज्यादा निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं, वह असामान्य हैं और इसे पॉल्यूशन से जोड़कर देखा जा रहा है. जहरीली हवा से स्वस्थ लोग भी प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में सभी को पॉल्यूशन से बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए.
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि एयर पॉल्यूशन का असर लॉन्ग टर्म में बेहद खतरनाक हो सकता है और इससे श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ सकते हैं. लोगों को इस वक्त अपनी लाइफस्टाइल में सुधार लाने की जरूरत है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार जैसे नट्स, फ्रूट्स और सब्जियां जमकर खानी चाहिए, ताकि सेहत को दुरुस्त रखा जा सके. इसके अलावा शरीर को हाइड्रेटेड रखना भी जरूरी है. अगर कोई शख्स पहले से ही बीमार है, तो उसे डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए, ताकि निमोनिया जैसे गंभीर इंफेक्शन से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 7 दिन में ढोलक जैसा पेट होगा अंदर ! तुरंत शुरू कर दें ये आसान काम, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी
Tags: Air pollution, Delhi pollution, Health, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 15:59 IST