Corona Vaccination Congress Sponsored Event Cm Ashok Gehlot – वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा, चतुर्वेदी बोले कांग्रेस प्रायोजित कार्यक्रम बना वैक्सीनेशन

जयपुर में 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन पर सियासत गर्माती जा रही है। भाजपा लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेताओं, विधायकों और पदाधिकारियों के चहेतों को ही इन सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही है। इसी तरह का मामला शनिवार को निर्माण नगर के दिशा स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मि

जयपुर।
जयपुर में 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन पर सियासत गर्माती जा रही है। भाजपा लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेताओं, विधायकों और पदाधिकारियों के चहेतों को ही इन सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही है। इसी तरह का मामला शनिवार को निर्माण नगर के दिशा स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिला। यहां स्लॉट होने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगाने पर लोगों ने हंगामा मचाया। सूचना पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। विरोध बढ़ता देख सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया।
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन कांग्रेस प्रायोजित कार्यक्रम बन चुका है। कांग्रेस विधायक, पार्षद और पदाधिकारी जिनको पर्ची देंगे उनका वैक्सीनेशन होगा। जहां वैक्सीनेशन सेंटर नहीं है, वहां साइलेंटली इस तरह का काम किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम सरकार ने आम आदमी नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए चलाया है। चतुर्वेदी ने कहा कि निर्माण नगर में जहां वैक्सीनेशन सेंटर था, वो नोटिफाइड नहीं था। इसके बाद भी यहां जिसको कांग्रेस नेताओं ने पर्ची दी, उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही थी। जबकि नियमों के अनुसार जिन लोगों को स्लॉट मिल चुका है, अगर वो वैक्सीन लगवाने नहीं आते हैं तो अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। मौके पर हमने विरोध जताया तब जाकर बिना पर्ची वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है। अच्छा तो ये है कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों और पदाधिकारियों के आवास व कांग्रेस कार्यालयों पर वैक्सीनेशन लगवाए तो अच्छा रहेगा।
COVID-19