Rajasthan
उम्र 67 की पर जज्बा 17 का, ये भक्त 21 सालों से कर रहे पदयात्रा, ऐसे की शुरुआत

छोटू राम जाटावत सार्वजनिक निर्माण विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत थे. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि साल 2003 में एक काम के दौरान रामदेवरा पदयात्रा का जत्था उनके सामने से गुजरा. उस पदयात्रा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति भी पदयात्रा कर रहे थे.