Rajasthan
रोगियों के लिए मुक्ति का रास्ता है ये धाम! कैंसर जैसी बीमारी ठीक होने का दावा
विज्ञान के इस युग में जब देश के विशेषज्ञ चिकित्सक हाथ खड़े कर देते हैं और व्यक्ति भी अपने जीवन की आशा की डोर को छोड़ देता है, ऐसे में जब वह समर्पण भाव से इस देवीय शक्ति बाबा से अपने जीवन की डोर की आस लगाता है, तो यह देवीय शक्ति चमत्कारिक रूप से सभी कष्टों का निवारण कर उसे जीवनदान देती है.