Rajasthan

2030 तक सऊदी अरब बन जाएगा ये जिला, रेत उगल रही सोना, मालामाल हो रहे लोग

सऊदी अरब अपने तेल के अकूत भंडार के लिए जाना जाता है. इस देश की जो भी हैसियत है और उसने जितना भी विकास किया है, उसका ज्यादातर हिस्सा इसी अकूत भंडार के बदौलत है. बात अगर भारत के रेगिस्तानी इलाके की करें तो राजस्थान में मौजूद मरुस्थल भी प्रकृतिक खजानों से लैस है. धीरे-धीरे रेत के नीचे का सोना ऊपर आ रहा है और लोगों को मालामाल बना रहा है.

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बाड़मेर की. इस जिले में अकूत प्राकृतिक खजाने हैं. धीरे-धीरे ही सही, ये जिला ऊर्जा का हब बनता जा रहा है. यहां ना सिर्फ खनिज खजाना है बल्कि और भी कई तरह के संसाधन भी इस जिले को रईस बना रहा है. हम बात कर रहे हैं कोयला, तेल, गैस के अलावा सौर-पवन ऊर्जा की. राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से बाड़मेर देश में बड़ी मजबूती से उभरा है.

ऊर्जा का बनेगा हबबाड़मेर की रेत के नीचे से जिस तरह से खनिज तत्व मिल रहे हैं, उसे देखते हुए लोग इसे आने वाले समय का दुबई कहने लगे हैं. इस समय राजस्थान को सबसे ज्यादा राजस्व बाड़मेर से ही मिल रहा है. 2030 तक इस जिला को ऊर्जा के हब के तौर पर विकसित कर दिया जाएगा. बाड़मेर के पास तेल का अकूत भंडार है. अभी इस जिले में 38 कुओं से तेल निकल रहा है, जिससे हर दिन अस्सी से नब्बे हजार बैरल तेल निकल रहा है.

सौर ऊर्जा से होगा फायदातेल और कोयले के अलावा राज्य को सौर और पवन ऊर्जा में भी अवल्ल बनाने की कवायद चल रही है. राजस्थान की तेज धूप और रेगिस्तान की हवा से अच्छी ऊर्जा पैदा हो पाएगी. सरकार ने भी बाड़मेर को हाल ही में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए जमीन आवंटित की है. भविष्य में यहां बड़े पावर प्लांट को लगाने की योजना है.

Tags: Barmer news, Crude oil, Development Plan, Saudi Arab, Trending news

FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj