इस दिवाली गिफ्ट हैंपर का क्रेज… ₹1600 से ₹7500 तक, कुछ बॉक्स में छिपा खजाना, कुछ दिखते बेहद शानदार!

Last Updated:October 18, 2025, 15:49 IST
Diwali Gift Hamper : इस दिवाली गिफ्ट हैंपर का मार्केट में ट्रेंड तेज है. बेबी पिंक बॉक्स, लकड़ी के खजाने जैसा या 3D मोर वाला हर डिजाइन खास है. कीमत ₹1600 से ₹7500 तक, मिठाई, ड्रायफ्रूट्स और चॉकलेट्स के साथ भरा जा सकता है. दोस्तों और रिश्तेदारों को देने के लिए ये बॉक्स आकर्षक और खास हैं.
इस दिवाली आप भी अपने दोस्त और रिश्तेदारों को इस तरह के गिफ्ट हैंपर दे सकते है. मार्केट में यह कुछ ट्रेंडिंग गिफ्ट हैंपर्स लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. यह बेबी पिंक रंग जैसा दिखने वाले बॉक्स की कीमत ₹1800 है. इसके अंदर 4 जार होते हैं जिसमे आप मिठाई, चॉकलेट्स और ड्रायफ्रूट्स रखवा सकते हैं.
ट्रेडिशनल डिजाइन वाला यह बॉक्स बड़ा है. इसे ज्यादा वजन उठाने लायक बनाया गया है. इसमें 1 किलो मिठाई आराम से रखी जा सकती है. दोस्तों को देने के लिए यह बॉक्स परफेक्ट है. इसकी क़ीमत ₹1900 है.
दो तरफ से खुलने वाला यह बॉक्स बहुत आकर्षित दिखता है. इसके अंदर जो जार है उसपर भी पेंटिंग बनायी गई है. इसकी क़ीमत ₹2500 है. इसमें आप चॉकलेट्स बॉल्स और मुखवास जैसी चीजे भर कर दे सकते हैं.
यह बॉक्स थोड़ा छोटा है. इसमें कंधार के ज़्यादा जार नहीं रखें हुए हैं. इसमे 12 चॉकलेट्स क्यूब और ड्रायफ्रूट्स के दो जार इसके साथ आते है. इसकी कीमत ₹1700 है.
किसी खजीने की तिजोरी जैसा दिखने वाला यह बॉक्स वुड वर्क से तैयार किया गया है. यह स्क्वायर शेप में ना होकर रेक्टैंगल शेप में है. कीमत सुन कर आप शायद हैरान हो जाएंगे. इसकी क़ीमत ₹1600 है.
रंग बिरंगा दिखने वाला यह गिफ्ट हैंपर बड़े साइज में आता है. इसपर ऊपर की तरफ एक मोर बनाया गया है जो की 3D है. इसमें ढेर सारी चीजे रखी जा सकती हैं. इसकी कीमत पूरे ₹3500 है. इसकी मांग इतनी ज्यादा है की स्टॉक खत्म होते समय नहीं लग रहा.
मार्केट में सबसे महंगा बॉक्स इसे बताया जा रहा है जिसकी कीमत इतनी ज़्यादा है कि इतने में कुछ लोगो की दिवाली मन जाती है. इस साधारण से दिखने वाले बॉक्स में कई छेद हैं जो लकड़े से बने हैं इसके अंदर ढेर सारा गिफ्ट रखा जा सकता है. इसकी कीमत ₹7500 है.
First Published :
October 18, 2025, 15:49 IST
homerajasthan
दिवाली गिफ्ट हैंपर की धूम! लकड़ी के 3D बॉक्स में मिल रहा खास खजाना