पाली के जंगलो में दिखा यह खूंखार जानवर, देखते ही लोगो के उड़ गए होश, रेस्क्यू टीम रवाना

Last Updated:April 13, 2025, 17:09 IST
Pali News: पाली जिले के देसूरी ब्लॉक के आना गांव और आसपास के क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से एक लेपर्ड घायल अवस्था में भटकता देखा जा रहा था. ग्रामीणों ने करीब दो सप्ताह पहले इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. विभाग ने…और पढ़ें
घायल अवस्था में मिला लेपर्ड देख उड़ गए सभी के होश
आपके सामने भी अचानक से कोई खतरनाक खूंखार जानवर आए तो एक बार तो आपके होश उड जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ पाली जिले में आने वाले देसूरी क्षेत्र में जहां पर अचानक से एक लेपर्ड दिखा. जिसको देखकर लोग डर गए मगर बाद में पता चला कि यह लेपर्ड तो घायल अवस्था में है. इसी तरह से पिछले 15 दिनो से घूम रहा है. जिसके बाद वन विभाग की टीम को जोधपुर से रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया है जो इसका उपचार करने के बाद सुरक्षित जंगलो में छोडने का काम करेगी.
देसूरी ब्लॉक के आना गांव और आसपास के क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से एक लेपर्ड घायल अवस्था में भटकता देखा जा रहा था. ग्रामीणों ने करीब दो सप्ताह पहले इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. विभाग ने क्षेत्र की रेकी करते हुए एक पिंजरा भी लगाया था, लेकिन लेपर्ड को पकड़ा नहीं जा सका. ग्रामीणों ने एक बार फिर उसी घायल लेपर्ड को आना काकर के पास बबूल के पेड़ के नीचे बैठे देखा और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी.
सूचना मिलने पर तुरंत पहुंची टीमेसूचना मिलते ही देसूरी रेंज के रेंजर कानसिंह, वनकर्मी मांगीलाल और सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने लेपर्ड की स्थिति का निरीक्षण किया और उसे काफी पीड़ित अवस्था में पाया. जानवर लगातार एक ही स्थान पर बैठा हुआ था और उठने की स्थिति में भी नहीं लग रहा था. इसके बाद विभाग ने जोधपुर से विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया है, जो मौके पर पहुंचेगी और लेपर्ड को सुरक्षित पकड़कर उपचार के लिए ले जाया जाएगा.
पैर में गंभीर चोट से घायल है लेपर्डवन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लेपर्ड के पैर में गंभीर चोट है और संभवतः वह किसी अन्य जानवर या दुर्घटना का शिकार हुआ है. फिलहाल उसकी हालत कमजोर है और रेस्क्यू के बाद तुरंत उपचार शुरू किया जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों ने भी वन विभाग से अपील की है कि घायल वन्यजीव को जल्द से जल्द मदद दी जाए. ताकि इस लेपर्ड की जान को बचाया जा सके.
First Published :
April 13, 2025, 17:09 IST
homerajasthan
पाली के जंगलो में दिखा यह खूंखार जानवर, देखते ही लोगो के उड़ गए होश