गर्मियों में जयपुर का ये हाथी गांव बना है सेलिब्रिटी डेस्टिनेशन, एलिफेंट राइडिंग का रोमांच कर देगा आनंदित

Last Updated:April 21, 2025, 15:26 IST
जयपुर के आमेर में स्थित हाथी गांव भारत का पहला और दुनिया का तीसरा हाथी गांव है, जहां 65 हाथी रहते हैं. यह गांव एलिफेंट राइडिंग, शोध और पर्यटन का प्रमुख केंद्र है और कई नामचीन हस्तियां भी यहां आ चुकी हैं.X
आमेर में स्थित हाथी गांव 140 बीघा में फैला हैं जहां एकसाथ 65 हाथी रहते हैं।
अंकित राजपूत/ जयपुर- जब देश के अन्य हिस्सों में चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करती है, तब गुलाबी नगर जयपुर अपने शाही किलों, भव्य महलों और रोमांचक अनुभवों के साथ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां एक ही शहर में टाइगर, लॉयन, लेपर्ड और एलिफेंट राइडिंग जैसे एडवेंचर का आनंद लिया जा सकता है.
भारत का पहला और दुनिया का तीसरा हाथी गांवआमेर किले के पास स्थित हाथी गांव भारत का पहला और दुनिया का तीसरा ऐसा स्थान है जहां एक ही जगह पर 65 हाथी रहते हैं. 140 बीघा में फैले इस गांव में पर्यटक हाथियों की सवारी का आनंद लेते हैं, वहीं छात्र और शोधकर्ता यहां हाथियों की जीवनशैली को समझने के लिए आते हैं.
350 साल पुरानी परंपरा निभा रहा एक परिवारहाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान के अनुसार, उनका परिवार पिछले 350 वर्षों से हाथियों की सेवा करता आ रहा है. कछवाहा राजवंश के शाही महावतों से शुरू हुई यह परंपरा अब उनकी पांचवीं पीढ़ी तक पहुंच चुकी है, जो आज भी हाथियों की देखभाल और ट्रेनिंग में जुटी हुई है.
हाथियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस गांवहाथी गांव में हाथियों के लिए 20 विशाल ब्लॉक बनाए गए हैं, साथ ही नहाने के लिए दो कृत्रिम तालाब भी हैं. इनका खानपान भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है जिसमें गन्ना, मक्का, बाजरा, केले और मौसमी फल शामिल हैं. उनकी सेहत के लिए यहां एक विशेष मेडिकल टीम तैनात रहती है. एक हाथी पर प्रतिदिन लगभग 4,000 रुपये का खर्च आता है.
हस्तियों की पहली पसंद बना हाथी गांवहाथी गांव की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि यहां कई नामचीन हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, अभिनेता विद्युत जामवाल, क्रिकेटर यूसुफ पठान और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज यहां एलिफेंट राइडिंग का लुत्फ़ उठा चुके हैं.
टिकट दरें और समय की जानकारीयदि कोई पर्यटक केवल हाथियों को देखना चाहता है, तो भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित है. वहीं एलिफेंट राइडिंग का आनंद लेने के लिए 1500 रुपये का शुल्क लिया जाता है. गर्मियों में यह राइडिंग सुबह 8 से 10 बजे तक होती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 15:26 IST
homerajasthan
गर्मियों में जयपुर का ये हाथी गांव बना है सेलिब्रिटी डेस्टिनेशन, एलिफेंट राइडि