राजस्थान की ये किन्नर बनी भूखे लोगों का सहारा, बच्ची को ले रखा है गोद, कहा- ‘विदेश में पढ़ाकर बनाऊंगी..’

झुंझुनूं:- झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे में रहने वाली सनम बाई किन्नर इन दिनों अपनी समाज सेवा को लेकर काफी चर्चा में हैं. सनम बाई किन्नर झुंझुनू के ही खेतड़ी तहसील की रहने वाली हैं. वर्तमान में वे उदयपुरवाटी में अपने गुरु राजू की चेली हैं. वह उनकी गद्दी पर यहां विराजमान हैं. उनके द्वारा अभी सर्दियों के दिनों में कंबल वितरित करना, गरीबों को भोजन देना, अनाथ बच्चों की मदद करना समाज में एक प्रेरणा का विषय बना हुआ है. हाल ही में उनके द्वारा झुंझुनू की गुढ़ा गौरजी कस्बे में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए कंबल वितरित की गई.
13 साल में छोड़ दिया था घरसनम बाई किन्नर ने जानकारी देते हुए लोकल 18 को बताया कि जब वह 13 साल की थी, तब उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था. उसके बाद वह लोगों की शादी समारोह में जाकर बधाइयां लेने लगी. उसी बधाई में से कुछ हिस्सा बचाकर उन्होंने समाज सेवा में लगाने का काम किया. आज उन्होंने एक अनाथ बच्ची को भी गोद ले रखा है. उसकी पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा भी उन्होंने अपने कंधों पर लिया है. वह अपने किन्नर समाज को भी मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है.
कमाई का कुछ हिस्सा समाज सेवा मेंउन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घर छोड़ने के पश्चात बधाई में जो राशि उन्हें मिलती है, उसमें से कुछ हिस्सा समाज सेवा में लगाने का उन्होंने ठाना है. वो समय-समय पर समाज सेवा का काम भी करती रहती हैं. उन्होंने कहा कि उनके जजमानों के द्वारा उन्हें दी जाने वाली राशि काफी होती है. इस राशि का कुछ हिस्सा बचा करके वह समाज में गरीब तबके के उत्थान के लिए काम में ले रही हैं. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किन्नरों को भी समाज का एक हिस्सा माना जाना चाहिए. उनकी भी अलग अपनी भावनाएं होती हैं. वे भी समाज से जुड़कर रहना पसंद करती हैं.
ये भी पढ़ें:- New Year Party 2025: नए साल पर जश्न में डूबेगा जोधपुर, यहां होगा मजेदार कार्यक्रम, नोट कर लें समय और पता
गोद ली बच्ची को बनाएंगी डॉक्टरउन्होंने बच्ची को गोद लेने की प्रेरणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अनाथ बच्चों को भी माता-पिता की आवश्यकता होती है. उन्हें भी लगा कि अगर उनका भी कोई बच्चा हो, तो उसे भी वह अच्छी शिक्षा दिलाए, उसे अच्छे पद पर पहुंचाए. इसी जिज्ञासा के चलते उन्होंने मध्य प्रदेश से एक बेटी को गोद लिया, जिसके पढ़ने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधों पर ली है. अभी उन्होंने उसे नर्सरी क्लास में पढ़ने के लिए डाला है. वो चाहती हैं कि आगे उसकी पढ़ाई विदेश में भी अगर करवानी पड़ी, तो वह भी करवाएंगी. वह उसे एक अच्छा डॉक्टर बनाएंगी. वह समाज को संदेश देंगी कि किन्नर भी समाज का एक हिस्सा है, उन्हें भी अपनी हिस्सेदारी समाज में मिलनी चाहिए.
सरकार से भी उन्होंने अपील की है कि उनके लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए. उन्हें भी उनका हक मिलना चाहिए, ताकि वह भी समाज के विकास में भागीदार बन सकें. जहां आज ट्रेनों में, टोलनाकों पर बहुत सी जगह पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, ऐसे लोगों के खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि उन्हें भी सुरक्षा मिल सके.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:05 IST