जालोर के इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तक जाना हो जाएगा आसान, सड़कों का होगा चौड़ीकरण, इतनी आएगी लागत

Last Updated:March 12, 2025, 14:45 IST
Jalore Sundha Mata Pilgrimage Place: सुंधा माता जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है.अब तीर्थ यात्रा और भी सुगम होने वाली है,क्योंकि चितरोड़ी चौराहे से जसवंतपुरा तक सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. क…और पढ़ें
सुंधा माता जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 12 करोड़ की लागत से बनेगा सड़क
हाइलाइट्स
सुंधा माता तीर्थ स्थल की यात्रा होगी आसान.25 किमी सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण होगा.परियोजना की लागत करीब 12.1 करोड़ रुपये.
जालोर. राजस्थान के जालोर जिला स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुंधा माता जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा अब और आसान होने वाली है. चितरोड़ी चौराहे से लेकर जसवंतपुरा तक 25 किलोमीटर के सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है, जिसमें सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और डामरीकरण का कार्य किया जाएगा. इस परियोजना पर करीब 12.1 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे न केवल श्रद्धालुओं बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी.
चितरोड़ी से राजपुरा चौराहे तक सड़क होगी चौड़ी
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चितरोड़ी चौराहे से राजपुरा चौराहे तक 9 किलोमीटर लंबे मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. फिलहाल यह सड़क 5.5 मीटर चौड़ी है, जिसे अब 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इससे सुंधा माता तीर्थ स्थल की यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित होगी. इसके अलावा, सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई और समतलीकरण का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे मार्ग में आने वाली रुकावटें दूर होंगी.
जसवंतपुरा उपखंड पहुंचना होगा आसान
जसवंतपुरा से राजपुरा चौराहे तक 16 किलोमीटर का सड़क मार्ग पहले से 7 मीटर चौड़ा है, लेकिन समय के साथ यह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस योजना के तहत, इस मार्ग को फिर से डामरीकृत किया जाएगा. इससे जसवंतपुरा उपखंड से जुड़े दर्जनभर गांवों के निवासियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी.
25 किलोमीटर सड़क मार्ग का होगा सुदृढ़ीकरण
चितरोड़ी चौराहे से जसवंतपुरा तक पूरे 25 किलोमीटर सड़क मार्ग का नवीनीकरण किया जाएगा. इस कार्य में कुछ जगहों पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ डामरीकरण भी शामिल है. इससे न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि जसवंतपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता भीनमाल ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल सुंधा माता जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, बल्कि जसवंतपुरा और आस-पास के ग्रामीणों को भी सुरक्षित और सुगम यातायात का लाभ मिलेगा.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 14:45 IST
homerajasthan
जालोर के इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तक जाना हो जाएगा आसान, उठाया गया ये बड़ा कदम