उदयपुर के इस प्रसिद्ध मंदिर का होगा कायाकल्प, 49.42 लाख रूपए स्वीकृत, होंगे ये विकास कार्य

Last Updated:November 15, 2025, 12:48 IST
Udaipur Neemach Mata Temple: लेकसिटी के प्रमुख आस्था स्थल नीमच माता मंदिर का व्यापक विकास होने जा रहा है. पर्यटन विभाग ने लंबित रख-रखाव और मरम्मत कार्यों के लिए 49.42 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है. बजट पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है और टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. विकास कार्यों में दीवार और रेलिंग की मरम्मत, पाथवे फ्लोरिंग, सीढ़ियों की मरम्मत, शौचालय सुधार और बेंच लगाने जैसे कार्य शामिल हैं. परियोजना के पूरा होने के बाद मंदिर सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आकर्षक पर्यटन स्थल बन जाएगा.
लेकसिटी के प्रमुख आस्था स्थल और पर्यटन केंद्र नीमच माता मंदिर का अब व्यापक विकास होने जा रहा है. लंबे समय से लंबित रख-रखाव और मरम्मत कार्यों को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 49.42 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है. यह राशि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है, जिससे अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी.

मंदिर परिसर में बीते वर्षों में रख-रखाव की कमी साफ नजर आ रही थी. दीवारों और रेलिंग में आई दरारें लगातार चिंता का विषय बनी हुई थी. करीब एक साल पहले पहाड़ी पर रेलिंग के पास फोटो खिंचवा रहे छह पर्यटक दीवार गिरने की घटना में घायल हो गए थे. इस मामले में गंभीर लापरवाही सामने आई थी.

पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक विकास ने राशि जारी की थी. इसके बाद संबंधित विभाग ने प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी. टेंडर जारी होने के बाद मंदिर परिसर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों दोनों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

नीमच माता मंदिर, करणी माता मंदिर की तरह लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है. कुछ समय पहले यहां रोपवे सेवा भी शुरू की गई, जिससे पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचना आसान और सुरक्षित हो गया है. पर्यटन सीजन के दौरान यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु और पर्यटक दर्शन के लिए पहुंचते हैं. नए विकास कार्यों के पूरा होने के बाद यहां सुविधाओं में और सुधार होगा.

स्वीकृत बजट में कई प्रमुख कार्य शामिल किए गए हैं. मंदिर संरक्षण और मरम्मत के लिए 5.23 लाख रुपए, जबकि दीवार की मरम्मत पर 1.29 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. मंदिर के आस-पास ग्रिल कार्य के लिए 2.99 लाख और पाथवे पर नई फ्लोरिंग के लिए 21.13 लाख रुपए निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा सीढ़ियों की मरम्मत के लिए 14.43 लाख, शौचालय सुधार के लिए 2.05 लाख और बेंच लगाने के लिए 1.10 लाख रुपए का प्रावधान है.

इन कार्यों पर 48.22 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. कर सहित कुल राशि 49.42 लाख रुपए तय की गई है. परियोजना पूर्ण होने पर नीमच माता मंदिर का स्वरूप न सिर्फ सुरक्षित होगा, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो जाएगा.
First Published :
November 15, 2025, 12:48 IST
homerajasthan
उदयपुर के इस प्रसिद्ध मंदिर का होगा कायाकल्प, ₹49.42 लाख से होंगे विकास कार्य



