National

IMD Weather Today | IMD Weather Forecast | IMD Foggy Weather | IMD Western Disturbances | Delhi-NCR AQI Live | IMD Christmas Weather | आज का मौसम: दिल्‍लीवालों को क्रिसमस से पहले मिलेगी राहत, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 14 राज्‍यों के लिए बुरी खबर – imd weather forecast today western disturbances delhi ncr aqi live Christmas mausam bad news for 14 states dense fog prediction

Last Updated:December 17, 2025, 06:04 IST

IMD Weather Today: भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों में इन दिनों मौसम की मार पड़ रही है. उत्‍तर और पूर्वी भारत में घने कोहरे के कारण आम जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है. रेल से लेकर सड़क और हवाई यातायात पर कोहरे का व्‍यापक प्रभाव पड़ा है. कई ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रही हैं. मौसम विशेषज्ञों ने क्रिसमस से पहले ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना जताई है.दिल्‍लीवालों को क्रिसमस से पहले राहत, पर 14 राज्‍यों के लिए बुरी खबरIMD Weather Today: मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश समेत 12 राज्‍यों में घना कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. (फोटो: पीटीआई)

IMD Weather Today: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में इन दिनों मौसम की मार पड़ रही है. घने कोहरे के चलते जमीन से लेकर आसमान तक में यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा गई है. दृश्‍यता यानी विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से यमुना एक्‍सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ. अब मौसम विशेषज्ञों ने एक साथ मौसम के दो तेवर होने का पूर्वानुमान जताया है. एक तरफ मौसम विभाग का कहना है कि उत्‍तर प्रदेश से लेकर मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, ओड‍िशा और नॉर्थईस्‍ट के कई राज्‍यों में बेहद घना कोहरा पड़ेगा. इसके चलते सामान्‍य जनजीवन का पटरी से उतरना तय है. वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम विक्षोभ के ताबड़तोड़ तरीके से एक्टिव होने की वजह से हवा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है. इससे दिल्‍ली-एनसीआर के लाखों करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. तेज सर्द हवाओं की वजह से पारा और गिरेगा तो वहीं एयर पॉल्‍यूशन में कमी आने की संभावना भी है. हवा की रफ्तार ज्‍यादा होने से AQI के लेवल में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, बुधवार 17 दिसंबर 2025 की सुबह दिल्‍ली के बवाना इलाके में AQI 378 रिकॉर्ड किया गया जो पूअर कैटेगरी में था. इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घने कोहरे को देखते हुए संबंधित राज्‍यों के लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही अलर्ट रहने को कहा है.

देश के कई हिस्सों में दिसंबर की ठंड अब असर दिखाने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 21 दिसंबर के बीच उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ राज्यों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है, जिससे आम जनजीवन के साथ ही सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 17 से 20 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. खास तौर पर उत्तर प्रदेश में 17 दिसंबर को कई स्थानों पर बहुत घना कोहरा छा सकता है, जबकि 18 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में यह स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग इलाकों में 17 से 21 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की गई है.

किन राज्‍यों में कब से कब तक घना कोहरा?

पंजाब में 17 से 20 दिसंबर, हिमाचल प्रदेश में 17 से 19 दिसंबर और हरियाणा व चंडीगढ़ में 18 से 20 दिसंबर के दौरान घने कोहरे की आशंका है. उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और ओडिशा में 17 और 18 दिसंबर को भी सुबह के समय कोहरा छा सकता है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी 17 से 21 दिसंबर के बीच कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. कोहरे के साथ-साथ कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति भी बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 17 और 18 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा.

तापमान का कैसा रहेगा हाल?

न्यूनतम तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में भी अगले 24 घंटों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है.

About the AuthorManish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 17, 2025, 05:59 IST

homenation

दिल्‍लीवालों को क्रिसमस से पहले राहत, पर 14 राज्‍यों के लिए बुरी खबर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj