इस किसान ने अपने खेत में लगा दिया ये ताइवानी पौधा, फलों से लद गया पेड़, पैसों की लग गई झड़ी!

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 07:19 IST
Taiwani papaya farming: यह पपीता आम के बाद विटामिन-ए का सबसे अच्छा स्रोत है. ये फल कोलेस्ट्रॉल, शुगर और वजन घटाने में भी मदद करता है.X
ताइवानी पपीते की खेती
हाइलाइट्स
गेनाराम गरासिया ताईवानी पपीते की खेती से सालाना 3 लाख कमा रहे हैं.रेड लेडी पपीते के पौधे 7 महीने में फल देने लगते हैं.राष्ट्रीय बागवानी मिशन से गेनाराम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
सिरोही. जिले में एक आदिवासी किसान ताइवान पपीते की खेती कर लाखों कमा रहा है. जिले के आबूरोड तहसील के खारा गांव निवासी प्रगतिशील किसान गेनाराम गरासिया पिछले दो साल से ताइवान रेड लेडी-786 की खेती कर सालाना 3 लाख रुपए अर्जित कर रहे हैं.
काश्तकार गेनाराम गरासिया ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने 2023 में करीब पौने बीघा में ताइवान रेड लेडी किस्म के पपीते के 400 पौधे लगाए थे. अप्रैल माह में इसकी बुवाई की गई थी. इसके बाद करीब 370 पौधों पर फल लगे थे. 7 महीने में इसके पौधे पर फल लगना शुरू हो जाते हैं. इसका उन्हें कृषि विभाग से प्रशिक्षण मिला था. सामान्य पपीते की किस्म से इन पपीतों के फल का आकार बड़ा और स्वाद भी मीठा होता है. मार्केट में इसका अच्छा दाम भी मिल जाता है.
खेती करते समय इन बातों का रखें ध्यानकिसान गेनाराम ने बताया कि बीजों को क्यारियों, लकड़ी के बक्सों, मिट्टी के गमलों, या पॉलिथीन की थैलियों में बोया जा सकता है. क्यारियां जमीन से 15 सेंटीमीटर ऊंची और 1 मीटर चौड़ी होनी चाहिए. बीजों को अच्छी किस्म के अच्छे और स्वस्थ फलों से लेना चाहिए. यह पपीते सामान्य पपीते की तुलना में अधिक पैदावार और लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं. उन्होंने रेड लेडी पपीता की ऑर्गेनिक खेती की थी.
राष्ट्रीय बागवानी मिशन में लिया था प्रशिक्षणकाश्तकार गेनाराम गरासिया ने बताया कि उन्होंने वर्ष-2021 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र सिरोही में प्रशिक्षण लिया था. अपने खेत में उन्होंने 4 बीघा भूमि पर मिनी फव्वारा लगाया था. वहीं प्रधानमंत्री कुसुम योजना में अपने खेत में 7.5 एचपी का सोर सिस्टम भी लगा रखा है. जिससे अब उनके कुएं का बिजली का बिल आना बंद हो गया है. काश्तकार गेनाराम गरासिया अपने गांव के आदिवासी किसानों को भी कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 07:19 IST
homeagriculture
इस किसान ने अपने खेत में लगा दिया ये ताइवानी पौधा, फलों से लद गया पेड़