Environmental Awareness Efforts – पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का प्रयास

ऑनलाइन वेबिनार और सिंगिंग कॉम्पटिशन का आयोजन

जयपुर, 6 जून
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक बनाने और उन्हें जागरुकता प्रदान करने के लिए सेंट विल्फ्रेड पीजी कॉलेज के पर्यावरण विभाग और एनएसएस की ओर से ऑनलाइन वेबिनार और सिंगिंग कॉम्पटिशन का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय-पारिस्थितिकी तंत्र का उद्धार रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.बी एन पाटिल और डॉ.रमेश दोड़ मौजूद रहे। सेंट विल्फ्रेड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. फरीदा हसनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पर्यावरण के प्रति हमारी सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। आईएएस अधिकारी डॉ.बी एन पाटिल ने ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए उनके दुष्प्रभाव को कम करने की कार्य योजना पर चर्चा की। एमआईटी विश्वविद्यालय पुणे के प्रोफेसर डॉ. रमेश दौड़ ने जैव विविधता, पारिस्थितिकी तंत्र, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष सुधीर वर्मा और डॉ. प्रेरणा शर्मा द्वारा पर्यावरण के बढ़ते दोहन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस दौरान विल्फ्रेड के विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर सुरीली प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सुप्रसिद्ध गज़़ल गायक डॉ. सुनील राही, सुप्रसिद्ध गायिका डॉ. साधना अग्रवाल और राजस्थान संगीत संस्थान की प्राचार्या डॉ. स्निग्धा शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरक़त की। कार्यक्रम में अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. फरीदा हसनी ने सभी अतिथियों का आभार किया। सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी के मानद सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने जीवन में संगीत के महत्व को बताया।