इस फ्लॉप हीरो ने पहले किया छोटी एक्ट्रेस को डेट, फिर 12 साल बड़ी हीरोइन संग चला चक्कर, 40 का होने पर भी कुंवारा

Last Updated:December 18, 2025, 22:45 IST
फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते बनना-बिगड़ना आम बात है. अफेयर्स और ब्रेकअप भी कॉमन हैं. लेकिन कुछ रिलेशनशिप-ब्रेकअप की चर्चा बहुत ज्यादा हो जाती है. यहां हम आपको एक ऐसे हीरो के दो अफेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. एक्टर का एक अफेयर छोटी एक्ट्रेस संग तो दूसरा अफेयर 12 साल बड़ी हीरोइन संग हुआ.
बॉलीवुड में रिलेशनशिप में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. तलाक या ब्रेकअप के कोई मायने नहीं होते. किसी भी उम्र का हीरो या हीरोइन किसी भी उम्र की हीरोइन या हीरो से संग रिलेशनशिप में आ जाते हैं. बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा चर्चित रिलेशनशिप एक हीरो का रहा. इस हीरो पर फ्लॉप होने का ठप्पा लगा हुआ है. एक्टर के करियर की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं. हालांकि उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

इस हीरो का पिछले साल ब्रेकअप हुआ और इसके ब्रेकअप की खबरों ने खूब लाइमलाइट बटोरी. हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर की. अर्जुन कपूर 40 साल से ऊपर के हो गए हैं. वह मलाइका अरोड़ा संग लगभग 6 साल से ज्यादा वक्त तक रिलेशनशिप में रहे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साल 2018 में डेटिंग शुरू की थी. इससे एक साल पहले ही मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लिया था. मलाइका अरबाज के साथ 20 साल तक रहीं और आपसी सहमति से तलाक लिया. दोनों का एक बेटा अरहान खान भी है.
Add as Preferred Source on Google

अर्जुन कपूर 40 साल के हैं, जबकि मलाइका अरोड़ा 52 साल की हैं. अर्जुन और मलाइका 6 साल तक साथ रहे. दोनों अक्सर कपल गोल देने वाली तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते थे. साथ में वेकेशन पर जाते थे. फैंस बेसब्री से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे.

अर्जुन और मलाइका, दोनों सही वक्त आने पर शादी करने की बात भी कही थी. 2024 में जब दोनों बारी-बारी से ब्रेकअप से जुड़े पोस्ट और कमेंट्स किए, तो फैंस भी हैरान हो गए. महीनों तक दोनों के ब्रेकअप की वजह जानने के लिए लोग एक्साइटेड रहे. दोनों आपसी सहमति से ब्रेकअप किया था.

मलाइका अरोड़ा को डेट करने से पहले अर्जुन कपूर ने कथित तौर पर सोनाक्षी सिन्हा को डेट किया. सोनाक्षी अर्जुन से 2 साल छोटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन को सोनाक्षी संग रिलेशनशिप में लगातार साथ रहने से घुटन महसूस होती थी, जबकि सोनाक्षी ज्यादा समय साथ बिताना चाहती थीं.

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा साल 2012 में आई तेवर में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हुई थी. शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि, फिल्म पूरी होने के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया.

अर्जुन कपूर ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “कुछ रिश्ते चलते हैं, कुछ फिल्म की शूटिंग के बाद खत्म हो जाते हैं क्योंकि उसके बाद लोग अपनी-अपनी राह पर चले जाते हैं. मैं आज भी सोनाक्षी को एक इंसान के तौर पर बहुत पसंद करता हूं. अफसोस की बात है कि ऐसा दिखाया जाता है जैसे हम पार्टीज में एक-दूसरे को पहचानते ही नहीं, जबकि ऐसा नहीं है. हम हमेशा एक-दूसरे को ग्रीट करते हैं.”
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 18, 2025, 22:45 IST
homeentertainment
फ्लॉप हीरो ने पहले किया छोटी एक्ट्रेस को डेट, 12 साल बड़ी हीरोइन संग रहा अफेयर



