पशुओं के लिए अमृत समान है यह चारा, सेहत के साथ दुधारू पशुओं में बढ़ता है दूध-Feed green sorghum to animals, increase milk flow, this fodder is best for milch animals.

भरतपुर : क्या आप चाहते हैं कि आपके दुधारू पशु अधिक दूध दें, आपके पशुओं की सेहत में सुधार हो और दूध की मात्रा में वृद्धि हो तो इसके लिए हरी ज्वार दुधारू पशुओं के लिए प्रकृति का वरदान है. हरी ज्वार पशुओं के लिए सबसे उत्तम चारा माना जाता है यह न केवल आसानी से उपलब्ध है. बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व पशुओं की सेहत को संपूर्ण बनाए रखते हैं.
हरी ज्वार में उच्च मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन होते हैं जो पशुओं की पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं. उन्हें ऊर्जावान बनाए रखते हैं. जब आपके पशु ऊर्जावान होते हैं तो दूध की मात्रा में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होती है. पशुओं को नियमित रूप से हरी ज्वार खिलाएं और देखें कैसे दूध की बाल्टियां भरने लगेंगी. ये चारा आपके पशुओं के लिए काफी फायदेमंद का है साथ ही दूध उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा. इसलिए इस हरी ज्वार को अपने पशुओं के लिए जरूर खिलाएं.
किसान लालहंस बताते हैं कि यह हरी ज्वार भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में काफी अधिक होती है, जिसे यहां के लोग चरी के नाम से जानते है. इसको किसान अपने पशुओं के लिए कुट्टी से कूट कर खिलाते हैं जिससे पशुओं के दूध की क्षमता काफी अधिक बढ़ जाती है और पशुओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. इन दिनों भरतपुर के किसान विभिन्न क्षेत्रों में अपने खेतों में हरी ज्वार की खेती कर रहे हैं. क्यूंकि यह चरा दुधारू पशुओं के लिए अमृत समान आहार होता है. अगर आप भी अपने पशुओं का दूध बढ़ाना चाहते हैं. तो हरी ज्वार का सेवन अपने पशुओं के लिए जरूर कराएं.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 21:15 IST