रेतीली मिट्टी में उगने वाला ये चारा दुधारू पशुओं के लिए वरदान, गर्मी में खिलाएं, बाल्टी भर-भर मिलेगा दूध

Last Updated:April 13, 2025, 13:22 IST
Agriculture News: गर्मियों में पशुओं के लिए कासनी चारा वरदान साबित होता है. यह तेज गर्मी में भी बढ़ता है और दूध उत्पादन में 25-30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करता है. कम संसाधनों में भी इसकी खेती से किसानों को लाभ होता …और पढ़ेंX

कासनी हरा चारा
गर्मियों के मौसम में पशुओं को हरा चारा मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है.ऐसे समय में पशुपालकों के सामने अपने मवेशियों को उचित पोषण देने की चुनौती खड़ी हो जाती है. लेकिन इन चुनौतियों के बीच एक विशेष चारा है. कासनी किसानों के लिए वरदान बनकर उभरा है.यह चारा न केवल पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है. बल्कि इससे भैंसों और गायों के दूध उत्पादन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होती है.
कासनी की सबसे बड़ी खासियत है. यह तेज गर्मी, लू और तपती धूप में भी तेजी से बढ़ता है. लंबे समय तक हरे-भरे रूप में टिके रहती है. जब अन्य चारे सूखने लगते हैं. यह चारा खेतों में हरा रहता है.किसान इसकी खेती मार्च से जून के बीच करते हैं. यह समय ऐसा होता है. जब आमतौर पर हरे चारे की भारी कमी देखने को मिलती है. यह चारा पोषक तत्वों से भरपूर होता है. पाचन में भी बेहद आसान होता है.
दूध उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरीइसकी यही विशेषता इसे अन्य चारे की तुलना में ज्यादा प्रभावी बनाती है.जब पशु इसे नियमित रूप से खाते हैं.तो उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है.ऊर्जा बनी रहती है. दूध उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जाती है. इसकी खेती में विशेष देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती कम सिंचाई और सीमित संसाधनों में भी चारा अच्छी उपज देता है. जिससे किसानों को अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और उन्हें बेहतर लाभ प्राप्त होता है. इसके अलावा यह चारा पशुओं को गर्मियों में ठंडक देने का भी काम करता है.जिससे वे आरामदायक स्थिति में रहते हैं. एक बार जब यह चारा पक जाता है.तो किसान इसे काटकर मंडी में भी बेच सकते हैं.इससे न केवल उनके अपने पशुओं को फायदा होता है. बल्कि अतिरिक्त आमदनी का भी जरिया बनता है. कुल मिलाकर कासनी की खेती गर्मियों में पशुपालकों के लिए एक उपयोगी और लाभकारी होती है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 13:22 IST
homeagriculture
गर्मियों में पशुओं के लिए वरदान है यह चारा बढ़ाए दूध उत्पादन और किसान की आमदनी



