Sangeet Ashram courtyard blossomed with raga-Khamaj songs | राग-खमाज गीतों से खिल उठा संगीत आश्रम प्रांगण
शास्त्रीनगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान प्रांगण शुक्रवार को राग खमाज आधारित गीतों की खुशबू से महक उठा। दो दिवसीय संगीत समारोह के पहले दिन राग-अनुराग कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन बाल व युवा कलाकारों ने अपनी खुशगूलुई आवाज में राग खमाज के नेचर के मुताबिक गीतों की सुरीली प्रस्तुति दी।
जयपुर
Published: June 24, 2022 06:35:05 pm
दो दिवसीय संगीत समारोह का आगाज
.डेढ़ दर्जन कलाकारों ने साधे सुरीले सुर जयपुर, 24 जून। शास्त्रीनगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान प्रांगण शुक्रवार को राग खमाज आधारित गीतों की खुशबू से महक उठा। दो दिवसीय संगीत समारोह के पहले दिन राग-अनुराग कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन बाल व युवा कलाकारों ने अपनी खुशगूलुई आवाज में राग खमाज के नेचर के मुताबिक गीतों की सुरीली प्रस्तुति दी। तमाम कलाकारों ने गीतों की दिलकश प्रस्तुति में सुरए लय और ताल की उम्दा बानगी दर्शाकर संगीत के इन्द्रधनुषी रंग बिखेरे। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप.प्रज्वलित किया गया।
कुछ तो लोग कहेंगे…
संगीत निर्देशक अमित अनुपम के निर्देशन में सजे कार्यक्रम में कलाकार रीत,वाणी कोठारी व कनिष्का ने युगल स्वरों में दिल है छोटा सा…, वरुण व रियांशी ने मैं शरबतों का…, कोमल सोनी ने छुप गया कोई रे….,प्राजक्ता जायसवाल ने खत लिख दे सांवरिया.., सुमित्रा अग्रवाल ने पिया तोसे नैना लागे र…, कशिश कंवर ने आन मिलो सजना..,नकिता दुग्गड़ ने आओगे जब तुम ओ सजना…,वीरेन्द्र सिंह ने कुछ तो लोग कहेंगेण्.., आशीष सोनी ने मितवा मेरे मन में बता…,नमन अटोलिया ने प्यार हुआ चुपके से…,जैसे गीतों की मेलॉडियस प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गर्विता मंगल ने तू ही रे…,ममता शर्मा ने बड़ा नटखट है रे…. साधना रावल ने तेरेमेरे मिलन की ये रैना… मीनाक्षी माथुर ने धीर-धीरे मचल… और संध्या असवाल ने चोरी.चोरी चुपके.चुपके…सरीखे गीतों की सलोनी प्रस्तुति देकर माहौल में संगीत की मिठास घोल दी। तबले पर दिलशाद खान, गिटार पर दिशा वर्मा व वत्सल, आक्टोपैड पर अनुपम निर्वाण, क-बोर्ड पर हबीब खान और हारमोनियम पर हरीश नागौरी ने प्रभावी संगत की।
आज सजेगा गजलों का गुलदस्ता
संस्थान सचिव अमित अनुपम ने बताया कि समारोह के आखिरी दिन शनिवार, 25 जून को शाम 4.30 बजे गजल संध्या होगी। इसमें देश के मशहूर शाइरों की कलामों का सुरमयी गुलदस्ता सजाया जाएगा।

राग-खमाज गीतों से खिल उठा संगीत आश्रम प्रांगण
अगली खबर