Rajasthan
बस एक महीने के लिए बाजार में आता है ये फल, फायदे में सेब-अनार भी फेल
करौली. गर्मी के मौसम में आने वाला एक फल ऐसा है जिसे सभी फलों का राजा आम कहा जाता है. लेकिन इसी मौसम में आने वाला एक फल ऐसा है जिसे सिर्फ गर्मियों का राजा कहा जाता है. फलों का राजा आम तो गर्मी के पूरे मौसम में आसानी से मिल जाता है. लेकिन गर्मियों का राजा कहा जाने वाला यह फल केवल एक महीने के लिए बाजारों में आता है. इसका नाम आलूबुखारा है. इस खास फल का स्वाद खट्टा-मीठा होने के साथ मजेदार होता है और फायदों में यह आलूबुखारा, सेब-अनार से भी इक्कीस होता है.