Rajasthan
गर्मी में 2 महीने मिलता है ये फल, बेसब्री से रहता है इंतजार, अमृत है इसका बीज

muskmelon ke fayde: गर्मी के मौसम में आने वाला एक खास फल ऐसा है जो अपने मीठे स्वाद से मिनटों में दिल और दिमाग को ठंडक पहुंचा देता है. यह फल तरबूज का छोटा भाई जरूर होता है. लेकिन सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचाने में उसका भी बाप होता है. इसके बीज का भी कई तरह से उपयोग किया जाता है.