Rajasthan
खेत नहीं, तालाबों में उगता है ये फल! खाने में है लाजवाब, लोग कहते हैं ‘पानी का फल’ – हिंदी

अनोखा फल: खेतों में नहीं, पानी में उगता है और स्वाद में है कमाल
Water Chestnut Farming. बाजारों में फल मौसम के अनुसार आते हैं अब सर्दी ने दस्तक दे दी है, इस वजह से शहर के बाजारों में ठेलों और फल की दुकानों पर सिंघाड़े का फल नजर आ रहा है. राजस्थान के धौलपुर जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर धौलपुर–करौली हाईवे पर सिंघाड़े के तालाब हैं. सिंघाड़े की खेती खेतों में नहीं, बल्कि तालाबों में की जाती है, क्योंकि यह फल बिना पानी के नहीं हो सकता.
homevideos
अनोखा फल: खेतों में नहीं, पानी में उगता है और स्वाद में है कमाल




