Health
पोषक तत्वों और औषधीय गुणों का भंडार है ये फल, कई गंभीर बिमारियों को रखता है दूर – हिंदी
02
डॉ. टीएस बिष्ट बताते हैं कि पोषक तत्वों और अपने औषधीय गुणों के चलते ड्रैगन फ्रूट की बाजार में काफी मांग है. 100 ग्राम ड्रैगन फ्रूट में लगभग 9 मिलीग्राम विटामिन सी, 0.43 मिलीग्राम विटामिन बी3, 0.045 मिलीग्राम विटामिन बी2, 0.65 मिलीग्राम आयरन, 36.1 मिलीग्राम फास्फोरस और 8.8 मिलीग्राम कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.यह फल बेहद गुणकारी है.