Rajasthan Live News : पहलगाम अटैक का विरोध, चूरू बंद, बाथरूम में मिला प्रोफेसर का शव, जोधपुर में धधकी फैक्ट्री

Last Updated:April 26, 2025, 12:33 IST
Rajasthan Live News Update : जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज शेखावाटी के चूरू और झुंझुनूं मुख्यालय समेत कई छोटे बड़े अन्य कस्बे भी बंद हैं. जोधपुर में आज एक हैंडीक्राफ…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की अपडेट.
हाइलाइट्स
चूरू में पहलगाम हमले के विरोध में बंद.प्रोफेसर का शव बाथरूम में मिला.जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग.
Jaipur Live News Update : जयपुर ग्रामीण पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी पनीर से भरी 5 पिकअप पकड़ी है. इनमें 2800 किलो मिलावटी पनीर और 35 किलो मिलावटी घी भरा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मिलावटी पनीर और घी मेवात इलाके में तैयार किया गया था. इसे जयपुर जयपुर में सप्लाई किया जाना था. IPS अभिजीत पाटिल के नेतृत्व में बस्सी थाना पुलिस ने राजाधोक टोल प्लाजा के पास यह कार्रवाई की है.
Rajasthan Live News Update : पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आंतकी हमले का दर्द लोगों को रह-रहकर साल रहा है. इसके विरोध में राजस्थान में आज भी चूरू जिला मुख्यालय समेत कई छोटे-बड़े शहर और कस्बे बंद हैं. चूरू में विहिप और बजरंग दल के आव्हान पर पूरे शहर के बाजार बंद हैं. शहर में आक्रोशित लोग पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों के आक्रोश और बंद को देखते हुए पूरे शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
Bhilwara Live News Update : परीक्षा में नंबर के बदले कॉलेज की छात्राओं से अस्मत मांगने के आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार परमार का शव आज उसके भीलवाड़ा स्थित आवास में बाथरूम में पड़ा मिला है. प्रोफेसर का शव उसके प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित उगम विहार कॉलोनी में मिला है. प्रोफेसर पर लगे आरोपों के बाद उसे डर्टी प्रोफेसर भी कहा जाता था. इसी आरोप के चलते परमार करीब पांच महीने तक कोटा की सेंट्रल जेल में बंद रहा था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
Jodhpur Live News Update : जोधपुर में एक और हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री भीषण आग की भेंट चढ़ गई है. शहर के बासनी इंडस्ट्रीज एरिया की गली नंबर 6 में स्थित हैंडीक्राफ्ट में आज सुबह आग धधक उठी. सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गई है. आग बासनी कृष्णा धर्म कांटे के पास लगी है. आग की लपटें इतनी तेज है कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 11:33 IST
homerajasthan
राजस्थान: पहलगाम अटैक का विरोध, नकली पनीर से भरी 5 पिकअप पकड़ी