Udaipur News: आदमखोर पैंथर्स का कहर, मां के साथ नहाने गई बच्ची को बनाया शिकार, थर्र-थर्र कांप रहे गांव वाले

उदयपुर. उदयपुर के गोगुंदा इलाके में दो आदमखोर पैंथर्स पकड़े जाने के बाद अब तीसरा पैंथर एक्टिव हो गया है. इस पैंथर ने भी एक बच्ची का शिकार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. बच्ची का क्षत-विक्षत शव जंगल में पड़ा मिला है. वन विभाग, पुलिस और ग्रामीण हाथों में लट्ठ लिए जंगल में पैंथर की तलाश में जुटे हैं. लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. इलाके में पैंथर्स के लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण थर्र-थर्र कांप रहे हैं. पहले पैंथर को पकड़ने आए सेना के जवान वापस जा चुके हैं. अब तीसरे पैंथर को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे और चार पिंजरे लगाए गए हैं.
उदयपुर का गोगुंदा इलाका इन दिनों आदमखोर हो चुके पैंथर्स के खौफ से कांप रहा है. इन पैंथर्स ने ग्रामीणों का दिन का चैन और रातों की नींद छीन ली है. दो दिन पहले दो पैंथर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों को लगा था कि अब वे चैन से रह पाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. दो पैंथर के पकड़े जाने के बाद अब तीसरे पैंथर ने उनकी नींद उड़ा दी है. इस पैंथर ने बुधवार शाम को पांच साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया.
मां का ध्यान चूकते ही बच्ची को उठा ले गया पैंथरजानकारी के अनुसार यह बच्ची बुधवार शाम को अपनी मां के साथ नहाने गई हुई थी. इसी दौरान मां का ध्यान चूकते ही पैंथर बच्ची को उठाकर पहाड़ी पर ले गया. महिला के चिल्लाने पर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे. बाद में वे बच्ची की तलाश में पहाड़ी पर गए तो वहां उसका क्षत विक्षत शव पड़ा मिला. पैंथर उसका हाथ काट कर ले गया. बाद में वे अन्य ग्रामीणों को लेने नीचे वापस आए. उसके बाद अन्य ग्रामीणों को लेकर पहाड़ी पर गए तो वहां शव नहीं मिला. पैंथर उसे वापस कहीं और ले गया. इस पर ग्रामीणों ने रातभर बच्ची के शव को तलाश की लेकिन वह नहीं मिला.
रात से चल रहा है सर्च ऑपरेशनइससे गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह गोगुंदा-झाड़ोल मार्ग को जाम कर दिया. इससे वहां दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें लग गईं. बाद में वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने फिर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. तब बच्ची का शव मिला. लेकिन उस शव को आधे से ज्यादा पैंथर खा चुका था. अब हाई अलर्ट मोड पर आए वन विभाग की टीम ने जंगल में ट्रैप कैमरे लगाए हैं. जंगल में अलग-अलग इलाकों में चार पिंजरे लगाए गए हैं. आसपास के गांवों के लोग लाठियां लेकर जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. लेकिन पैंथर अभी नजर नहीं आया है.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:32 IST