लुटेरों की यह गैंग महिलाओं की चेन नहीं नाक की ‘नथ’ लूटती है, आप रहें अलर्ट, जानें क्या तरीका अपनाते हैं?

Last Updated:May 19, 2025, 13:23 IST
Ajmer News : आपने चैन स्नेचिंग गिरोह के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या कभी आपने केवल नथ लूटने वाले गिरोह के बारे में सुना है. नहीं तो इस खबर को पढ़ें. अजमेर की केकड़ी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो केवल म…और पढ़ें
नथ लूटने वाला यह गिरोह अजमेर जिले में सक्रिय है.
हाइलाइट्स
अजमेर पुलिस ने नथ लूटने वाले गिरोह को पकड़ा.आरोपियों ने 12 से अधिक नथ लूट की वारदातें स्वीकार कीं.रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं से नथ लूटते थे.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर की केकड़ी पुलिस ने महिलाओं की नाक से नथ लूटने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. लूट की घटनाओं में शामिल दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उन्होंने नथ लूटने की एक दर्जन से अधिक वारदातें करनेा स्वीकार किया है. उनसे और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपियों को पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. ये महिलाओं से रास्ता पूछने के बहाने नथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में ब्यावर निवासी कुलदीप वैष्णव और नवीन शामिल हैं. इस संबंध में 10 मई को जयपुर रोड निवासी रामराज जाट ने रिपोर्ट दी कि थी उसकी मां मोहल्ले में घूम रही थी. तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक रास्ता पूछने के बहाने उनकी नथ झपटकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके की महिलाओं में खौफ पैदा हो गया था.
अजमेर इलाके में एक दर्जन वारदातें कर चुके हैंकेकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई. उसके बाद कुलदीप वैष्णव और नवीन मारू को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने केकड़ी सहित शाहपुरा, नसीराबाद, आसींद, मसूदा, चापानेरी, विजयनगर आदि क्षेत्रों में 12 से अधिक नथ लूट और प्रयास की वारदातें स्वीकार की हैं.
रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं को बातचीत में उलझाते हैंआरोपी राह चलती महिलाओं से रास्ता पूछने या बाइक पर पीछे बैठी महिलाओं से चैन में कपड़ा फंसने का बहाना बनाकर नथ झपट लेते हैं. दोनों आरोपी नशे के आदी और आदतन अपराधी हैं और पूर्व में कई थानों में इनके खिलाफ चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी जयपुर रोड बाईपास क्षेत्र में किसी नई वारदात की फिराक में थे. वहीं से उन्हें दबोचा गया है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
लुटेरों की यह गैंग महिलाओं की चेन नहीं नाक की ‘नथ’ लूटती है, आप रहें अलर्ट