World

महिला संग एयरपोर्ट आया था यह जर्मन युवक, CISF के साथ होशियारी पड़ गई बहुत भारी, हुआ गिरफ्तार

Delhi Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे जर्मनी मूल के एक युवक को केंद्रीय औ‍द्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षा अधिकारी के साथ होशियारी काफी भारी पड़ गई. सीआईएसएफ की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस विदेशी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 417 और 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. 

एयरपोर्ट पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकार के अनुसार, विदेशी युवक की पहचान जर्मनी मूल के डेविड स्टैन्ज़ेल के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि डेविड रात करीब 10:16 बजे गेट संख्‍या छह से एक महिला के साथ टर्मिनल-थ्री में दाखिल हुआ था. टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए उसने टर्मिनल गेट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा अधिकारी को ITA Airways का एयर टिकट और पासपोर्ट दिखाया था. 

उन्‍होंने बताया कि डेविड ने इमीग्रेशन एरिया से पहले अपने साथ आई महिला को सी-ऑफ किया और फिर चेक-इन एरिया में इधर से उधर टहलने लगा. इसी बीच, सीआईएसएफ इंटेलिजेंस विंग के प्रोफाइलर्स की नजर डेविड पर टिक गई. कुछ देर नजर रखने के बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने डेविड से बातचीत शुरू की. जिसमें, उसने बताया कि वह ITA Airways की फ्लाइट AZ-769 से रोम रवाना होने वाला है. 

Fake On Arrival Visa Stamp , Jobs in Malaysia , Travel to Malaysia , Expenses in Traveling to Malaysia , How to Go to Malaysia from Bangkok , Malaysia Immigration , Travel from Delhi to Bangkok , Bangkok Visa , Bangkok Trip Cost , Bangkok Immigration Stamp
यह भी पढ़ें: नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा मलेशिया, पता चला कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसकी जमीन, घर की सोचते ही आ खड़ी हुई नई ‘मुसीबत’… मलेशिया पहुंचने के बाद नागौर (राजस्‍थान) के रूपराम को जो सच्‍चाई पता चली, उसे जानने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब उससे न वहां रहते बन रहा था और न ही घर वापस आते. इसी बीच, उसने एक कड़ा निर्णय लिया और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें.

पूछताछ में किन बातों का हुआ खुलासा?एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि जब इस बाबत एयरलाइंस से बातचीत की गई तो उन्‍होंने अपनी फ्लाइट में डेविड स्टैन्ज़ेल नाम के किसी यात्री के होने की बात से इंकार कर दिया. जिसके बाद, सीआईएसएफ ने डेविड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान, डेविड ने बताया कि एयरपोर्ट में दाखिल होने के लिए उसने एयर टिकट के साथ छेड़छाड़ कर एक फर्जी टिकट बनाया था. 

पासपोर्ट से जुड़ी वह 3 बातें, जो बन सकती हैं विदेश यात्रा में बाधा, पहुंचा सकती हैं आपको जेल, जानें डिटेल | Those 3 things related to passport which can become a hindrance in traveling abroad can send you to jail know details Canadian visa, how to get foreign visa, obstacles in traveling abroad, immigration bureau, fake immigration stamp, pages in passport, stitching of passport, visa sticker in passport, Delhi Airport, IGI Airport, latest airport news, airport news news, airport news,
यह भी पढ़ें: पासपोर्ट से जुड़ी वह 3 बातें, जो बन सकती हैं विदेश यात्रा में बाधा, पहुंचा सकती हैं आपको जेल, जानें डिटेल… आप चाहते हैं कि आपकी विदेश यात्रा में कोई अड़चन न आए, तो आपके लिए पासपोर्ट से जुड़ी ये तीन बातें जानना बहुत जरूरी है. संभव है कि इन तीन बातों को नरजअंदाज करना आपकी गिरफ्तारी की वजह भी बन सकते हैं. डिटेल जानने के लिए क्लिक करें.

टर्मिनल में दाखिल होने की क्‍या थी वजह?पूछताछ के दौरान, डेविड ने बताया कि वह अपनी मां के साथ एयरपोर्ट आया था. उसकी मां आईजीआई एयरपोर्ट से म्‍यूनिख (जर्मनी) के लिए रवाना होने वाली थीं. अपनी मां की मदद करने और उन्‍हें सी-ऑफ करने के इरादे से वह टर्मिनल के चेक-इन एरिया में दाखिल हुआ था. पूछताछ के दौरान, आरोपी डेविड ने न केवल अपनी गलती मान ली, बल्कि लिखित में माफीनामा सीआईएसएफ को दिया है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 13:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj