वायरल हो रही ये लड़की है बॉलीवुड की दूसरी माधुरी दीक्षित, ‘मोहिनी’ बन मचा दी सनसनी, डॉक्टर नेने हो जा

वायरल हो रही ये लड़की है बॉलीवुड की दूसरी माधुरी दीक्षित, ‘मोहिनी’ बन मचा दी सनसनी, डॉक्टर नेने हो जाएंगे कंफ्यूज
नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित की ये हमशक्ल देख किसी का भी दिमाग घूम जाए. ये लड़की अक्सर धक-धक गर्ल के ही गानों पर वीडियो बनाती हैं. हाल ही में सामने आया ये वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मधु के नाम से फेमस इस लड़की को लोग माधुरी दीक्षित की तरह ही पसंद करते हैं. उनके कमेंट भी इस बात से भरे हैं कि वह हू ब हू माधुरी दीक्षित लगती हैं. इस लड़की को देखने के बाद एक बार को आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे.अब तो माधुरी की ये फैन उनके गाने रीक्रिएट कर सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं. वीडियो में वह माधुरी के पॉपुलर गाने ‘हमको आजकल है इंतजार’ पर किलर एक्सप्रेशन दे रही है. इसमें वह बिलकुल माधुरी की तरह दिख रही है. साइड से मधु को देखने के बाद एक बार को आपके भी होश उड़ जाएंगे. खुद डॉक्टर नेने भी इसे देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
वायरल हो रही ये लड़की है बॉलीवुड की दूसरी माधुरी दीक्षित, ‘मोहिनी’ बन मचा दी सनसनी, डॉक्टर नेने हो जाएंगे कंफ्यूज