Entertainment

सहेली के साथ नजर आ रही ये बच्ची, फिल्मों में कर चुकी है काम, नाम होते ही हुई इंडस्ट्री से दूर, पहचाना क्या?

Last Updated:April 19, 2025, 11:25 IST

चेहरे पर मुस्कान के साथ नजर आ रही हैं ये वो एक्ट्रेस है, जो अब पर्दे से गायब है. ये वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बचपन से एक्टिंग की शुरुआत की. फिल्मों के बाद उन्होंने टीवी का रुख किय़ा और वहां भी छा गईं. लेकिन फिर…और पढ़ेंसहेली के साथ नजर आ रही ये बच्ची, फिल्मों में कर चुकी है काम, पहचाना क्या!

एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा जैसी नामी एक्ट्रेसेस के साथ भी काम किया है. फोटो साभार-@jitendra_thakkar/Instahram

हाइलाइट्स

फिल्मों के बाद किया टीवी की रुख.ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्मों में काम किया.2017 में मां बनने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली.

नई दिल्ली. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने एक समय पर खूब लोकप्रियता बटोरी, लेकिन अब वो या तो इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं या लाइमलाइट से गायब हो गए हैं. फरदीन खान, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी जैसे कई सितारे हैं, जो एक समय पर फेमस थे लेकिन अब न के बराबर दिखाई देते हैं. एक ऐसी ही अदाकारा की चाइल्डहुड तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने टीवी ही नहीं फिल्मों में भी काम किया और दुनियाभर में पहचान बनाई और फिर अचानक दुनिया से गायब हो गई. तस्वीर में अपनी सहेली के साथ नजर आ ही ये बच्ची ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा जैसी नामी एक्ट्रेसेस के साथ भी काम कर चुकी हैं.

तस्वीर देख आप पहचान पाए हो या नहीं,लेकिन जैसे ही आप उनके कुछ डायलॉग्स सुनेंगे तो तुरंत समझ जाएंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. ‘अरे बाप रे! ये क्या हो गया?’, ‘हे मां माताजी!’, ‘मैं तो गरबे में इतनी मस्त हो गई थी कि टाइम का पता ही नहीं चला!’, ‘टप्पू के पापा, आप तो बापूजी से डांट खाओगे!’ अब तो आप समझ ही गए होंगे. बात कर रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी की.

पिता भी रहे फेमस कलाकारदिशा वकानी ने टीवी के फेमस सिटकॉम मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में पहचान बनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं वो बचपन से एक्टिंग कर रही हैं और उन्होंने ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा जैसी नामी सितारों के साथ भी काम किया है. दिशा को एक्टिंग विरासत में मिली. उनके पिता भीम वकानी (फेमस गुजराती थिएटर कलाकार) रहे. वो ही उन्हें छोटी सी उम्र में थिएटर तक लेकर आए और फिर उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया.

disha vakani , disha vakani aka dayaben, disha vakani childhood pic, disha vakani worked with Priyanka chopra, disha vakani worked with aishwarya rai, dayaben childhood pic viral, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah dayaben, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दिशा वकानी ने फिल्मों में किया काम, देवदास और जोधा अकबर में दिशा वकानी, दिशा वकानी की फिल्में, दयाबेन
फिल्म देवदास और जोधा अकबर में दिशा ने ऐश्वर्या राय के साथ काम किया.

दिशा वकानी ने इन फिल्मों में किया कामदिशा ने टीवी नहीं बल्कि फिल्मों से करियर की शुरूआत की उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘कमसिन’, ‘फूल और आग’, ‘देवदास’, ‘मंगल पांडे’, ‘जोधा अकबर’, ‘लव स्टोरी 2050’ जैसी फिल्में में काम किया. फिल्म देवदास और जोधा अकबर में उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ काम किया, जिसमें उन्होंने उनकी सहेली का किरदार निभाया था. इन फिल्मों में ऐश्वर्या के साथ दिशा को अच्छा स्क्रीन टाइम भी मिली. फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में उन्होंने प्रियंका के साथ काम किया.

disha vakani , disha vakani aka dayaben, disha vakani childhood pic, disha vakani worked with Priyanka chopra, disha vakani worked with aishwarya rai, dayaben childhood pic viral, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah dayaben, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दिशा वकानी ने फिल्मों में किया काम, देवदास और जोधा अकबर में दिशा वकानी, दिशा वकानी की फिल्में, दयाबेन
2017 से वो शो से दूर हैं, लेकिन फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं.

2002 में किया टीवी का रुखफिल्म ‘देवदास’ करते-करते साल 2002 में उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया. उन्होंने साल 2002 में ‘जुस्तजू’, साल 2004 में ‘खिचड़ी’, ‘आहट’ और फिर साल 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बनी. इस शो से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. दयाबेन के किरदार उन्होंने ‘गोकुलधाम’ की रौनक बढ़ा दी.

11 साल तक शो का रहीं हिस्सा, मां बनते ही बनाई एक्टिंग से दूरीदयाबेन बनकर दिशा 11 साल तक शो का हिस्सा रहीं. फिर एक्ट्रेस साल 2017 में मां बनीं और शो से मैटरनिटी लीव पर चली गईं. इसके बाद उन्होंने फिर एक बच्चे को जन्म दिया. कई बार खबरें आई कि वो शो में वापसी करेंगी. लेकिन परिवार और बच्चों का ध्यान रखने के लिए उन्होंने टीवी से दूरी बना ली. अब शो मेकर्स नई ‘दयाबेन’ की तलाश में हैं.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 19, 2025, 11:25 IST

homeentertainment

सहेली के साथ नजर आ रही ये बच्ची, फिल्मों में कर चुकी है काम, पहचाना क्या!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj