इस सरकारी बैंक ने दी खुशखबरी, अब 444 दिनों की FD पर मिलेगा 7.85% ब्याज, 30 सितंबर तक है मौका
नई दिल्ली.क्या आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने मंगलवार को 444 दिन की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.85 फीसदी कर दी है. यह बढ़ोतरी सीमित समय के लिए की गई है और 30 सितंबर 2024 तक के लिए वैलिड है.
आईडीबीआई बैंक ने बयान में कहा कि अब 444 दिन और 375 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर क्रमशः 7.85 फीसदी और 7.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा.
कैसे बुक कर सकते हैं उत्सव FDबैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी ‘उत्सव एफडी’ को ज्यादा यील्ड चाहने वाले ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है. बयान के मुताबिक, यह प्रस्ताव 30 सितंबर, 2024 तक वैध है. ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की किसी भी ब्रांच जरिए आसानी से उत्सव एफडी का फायदा ले सकते हैं.
700 दिन की अवधि के लिए 7.70 फीसदी ब्याजइसके अलावा, आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी योजना के तहत अन्य विशेष अवधि पर प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश जारी रखेगा. इसके तहत 700 दिन की अवधि के लिए 7.70 फीसदी की अधिकतम दर से ब्याज दिया जाता है, जबकि 300 दिन की अवधि के लिए यह 7.55 फीसदी है.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 23:15 IST