बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों को मात देता है ये सरकारी विधालय, बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी!
Alwar News: राजस्थान में कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां पर सुविधाओं का अभाव है. जिसके कारण अभिभावक मजबूरी में अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने भेजते हैं. लेकिन अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर उपखंड के कादर नंगला गांव स्थित शहीद श्याम सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय है जहां पर प्रिंसिपल के प्रयास से सरकारी स्कूल की काया ही पलट दी. शुक्रवार को शहीद श्याम सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय ने अपने अनुशासन और नवाचारों से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, अलवर जयप्रकाश शर्मा को प्रभावित किया.
दरअसल, शिक्षा अधिकारी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं एमडीएम, पोषाहार, दुग्ध बाल गोपाल योजना, पुस्तकालय, छात्रों की उपस्थिति, होमवर्क कॉपी और पानी की टंकी की सफाई का निरीक्षण किया गया.
अधिकारियों ने की सराहनाइस दौरान स्कूल की अधिकारियों ने सराहना की है. निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने विशेष रूप से विद्यालय स्टाफ के ड्रेस कोड में उपस्थित होने और छात्रों के व्यवस्थित पहनावे की प्रशंसा की. उन्होंने कहा बहुत कम सरकारी विद्यालय ऐसे हैं जहां पूरा स्टाफ ड्रेस कोड में होता है. लेकिन मुंडावर उपखंड के कादर नगला गांव की इस सरकारी स्कूल में यहां के बच्चे भी टाई, बेल्ट और आई कार्ड के साथ निजी विद्यालय के छात्रों जैसे नजर आते हैं. शहीद श्याम सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक स्तर भी काबिले तारीफ है. जहां बच्चों का शिक्षण स्तर पहले से बहुत अच्छा है बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं शानदार मिली. प्रधानाध्यापक सहित स्कूल का पूरा स्टाफ ड्रेस कोड में नजर आया. साथ ही छात्रों का शैक्षणिक स्तर सराहनीय है. बच्चों ने अपने नए जिले का नाम तुरंत याद कर लिया है, जबकि अन्य विद्यालयों में अभी भी पुराने जिले का नाम सुनाई देता है.
Tags: Alwar News, Education news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 10:11 IST