दांत दर्द में रामबाण है यह दादी-नानी का नुस्खा, पुराने समय में हाेता था उपयोग, राहत के लिए आप भी कर सकते हैं ट्राई

Last Updated:December 17, 2025, 15:51 IST
Toothache Relief Home Remedy: पुराने समय में दांत दर्द को बड़ी बीमारी नहीं माना जाता था. दादी-नानी घरेलू नुस्खों से ही इसे संभाल लेती थीं. बुजुर्गों के अनुभव में जली हुई सुपारी दांत दर्द और कीड़ों के लिए असरदार मानी जाती थी. इसे पीसकर दांत के गड्ढे में भरने से तुरंत राहत मिलती थी. यह उपाय खासकर आपात स्थिति में अपनाया जाता था, जब दवा या डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते थे.
दादी-नानी के ज़माने में दांत दर्द को बहुत बड़ी बीमारी नहीं माना जाता था, बल्कि इसे रोज़मर्रा की परेशानी समझकर घर में ही संभाल लिया जाता था. तब न तो हर जगह दवाइयां मिलती थीं और न ही तुरंत इलाज की सुविधा होती थी। ऐसे में घर में मौजूद चीज़ों से ही उपाय किए जाते थे. बुजुर्गों का मानना था कि अगर समय रहते देसी नुस्खा अपना लिया जाए, तो दांत का दर्द और सड़न ज्यादा नहीं बढ़ती.

पुराने लोगों के अनुभव में सुपारी को खास माना जाता था. 70 वर्ष यह बुजुर्ग महिला लीला देवी ने बताया कि सुपारी में तेज और असरदार गुण होते हैं. जब दांत में कीड़े लग जाएं या अंदर से खोखलापन महसूस हो, तो सूखी सुपारी को हल्की आग पर जला लिया जाता था. उसे पीसकर बारीक पाउडर बनाया जाता और फिर संभालकर रखा जाता था, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल किया जा सके.

जब दांत में गड्ढा हो या तेज चुभन हो, तो जली हुई सुपारी का पाउडर सीधे उस दांत में भरा जाता था. उंगली या रुई की मदद से पाउडर को अच्छी तरह अंदर जमाया जाता, ताकि वह खराब हिस्से तक पहुंचे. इसे कुछ देर, करीब 5 से 10 मिनट तक वहीं रहने दिया जाता था।.उनका विश्वास था कि सुपारी का तेज असर दांत के अंदर छिपे कीड़ों को खत्म कर देता है.
Add as Preferred Source on Google

पुराने लोगों का अनुभव था कि इस उपाय से दांत का दर्द कुछ ही देर में शांत होने लगता है. सड़न की बदबू कम होती है और मुंह में हल्कापन महसूस होता है. लीला देवी ने बताया कि यह उपाय तुरंत राहत देता है, खासकर तब जब रात में दर्द बढ़ जाए और कुछ और उपलब्ध न हो. इसलिए इसे आपातकालीन घरेलू उपाय की तरह अपनाया जाता था.

यह नुस्खा केवल अस्थायी राहत के लिए है. अगर दांत पूरी तरह खराब हो जाए, सूजन बढ़ जाए या दर्द बार-बार लौटे, तो आगे का इलाज जरूरी होता है. उनका मानना था कि देसी उपाय शरीर को संभालने के लिए होते हैं, लेकिन हर परेशानी को नज़रअंदाज़ करना भी ठीक नहीं. इसलिए संतुलन और समझदारी से इन पुराने नुस्खों को अपनाया जाता था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 17, 2025, 15:51 IST
homelifestyle
दांत दर्द में रामबाण है दादी-नानी का यह नुस्खा, आप भी कर सकते हैं ट्राई



