बाड़मेर में दिखा ये बेहतरीन ट्रेंड, बर्थडे-शादी में पार्टी करने की जगह लोग कर रहे हैं ये काम
रिपोर्ट- मनमोहन सेजूबाड़मेर: पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर के युवाओं ने जन्मदिन और सालगिरह के अवसर पर एक अनोखा ट्रेंड शुरू किया है. वे अब पार्टी और जश्न की बजाय देहदान करना पसंद करते हैं. बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में अब तक 79 देहदानियों ने विभिन्न अवसरों पर देहदान करने की घोषणा की है.
बाड़मेर में इन दिनों एक नया चलन सामने आया है. लोग अपने रिश्तेदार या मित्रों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर स्वैच्छिक देहदान करने के लिए घोषणा कर रहे है. कभी देहदान के नाम से जिस सीमांत बाड़मेर जिले के बाशिंदों के पसीने छूट जाते थे आज वे जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य शुभ अवसरों के मौके पर देहदान करने की घोषणा करने बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंच जाते हैं. इससे देहदान के प्रति जागरूकता बढ रही है और पुरुष-महिलाएं सभी इसके लिए आगे भी आ रहे हैं.
बाड़मेर जिला अस्पताल में 79वें देहदानी के रूप में भीमड़ा निवासी श्यामलाल कोडेचा ने घोषणा की है. इससे पहले कई शिक्षाविद, पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स और उद्योगपति भी देहदान करने की घोषणा कर चुके हैं. देहदानी श्यामलाल कोडेचा ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने 25वें जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष तगाराम खती के साथ जिला अस्पताल पहुंच देहदान करने की घोषणा की है.
वह बताते हैं कि देहदान से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्रों के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे और वे अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. वहीं जिला अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ बीएल मंसुरिया के मुताबिक, जिले में अब तक 79 लोगों द्वारा देहदान करने की घोषणा की जा चुकी है जो बाड़मेर जैसे इलाकों के लिए काफी सुखद है.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 18:18 IST