कैंसर मरीजों को नई जिंदगी दे रही ये महिला, कर रही ये महान काम, वुमन लीडरशिप अवार्ड से हो चुकी हैं सम्मानित

Last Updated:March 16, 2025, 07:50 IST
दीपिका पारीक, श्रीगंगानगर की समाजसेवी, कैंसर मरीजों के लिए अपने बाल डोनेट कर रही हैं. 2017 से बाल दान कर रही दीपिका को वूमन लीडरशिप अवार्ड और वूमेन सुपर अचीवर अवार्ड मिल चुके हैं.X
दीपिका पारीक को अनेक अवॉर्ड मिले हैं.
हाइलाइट्स
दीपिका पारीक कैंसर मरीजों के लिए बाल डोनेट कर रही हैं.दीपिका को वूमन लीडरशिप और सुपर अचीवर अवार्ड मिल चुके हैं.दीपिका 2017 से कैंसर मरीजों के लिए विग बनवा रही हैं.
श्रीगंगानगर. कैंसर का नाम सुनते ही हमारे मन में डर आ जाता है. इसलिए लोग इसका नाम लेना भी पसंद नहीं करते. कैंसर की बीमारी कई प्रकार की हो सकती है. हालांकि, आजकल कैंसर का इलाज संभव है और लोग इस बीमारी से लड़कर जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि अब मरीज का साथ सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि बहुत से नेकदिल लोग भी दे रहे हैं.
उन्हीं नेकदिल लोगों में से एक हैं श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान कस्बे की रहने वाली दीपिका पारीक. जी हां, दीपिका पारीक कैंसर से पीड़ित मरीजों को अपने सिर के बाल डोनेट कर उदास चेहरों पर मुस्कान ला रही है. दीपिका पारीक के सिर के बालों से विग बनाई जाती है जो कैंसर के कारण सिर के बाल उड़ चुके मरीजों को पहनाई जाती है.
कीमोथेरेपी में झड़ जाते हैं बालकैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए जब कीमोथेरेपी की जाती है तो सिर के बाल झड़ जाते हैं. ऐसे मरीजों को समाज में लोग अजीब निगाह से देखते हैं. लोगों के इस रवैये से कैंसर पीड़ितों को दुख होता है. कुछ इसी तरह के दुख को समझकर दीपिका ने अपनी खुशी से कैंसर मरीजों के लिए अपने सिर के बाल दान कर दिए और फिर छोटे बालों को ही अपना फैशन बना लिया.
दीपिका पारीक महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेक समाजसेवी कार्य कर रही हैं. इसके लिए दीपिका को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. दीपिका बताती हैं कि वे हिंदी और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय कर रही है. इसके साथ ही राजस्थान, उत्तराखंड और देश के अन्य राज्यों में महिलाओं, बच्चों और कैंसर रोगियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी और सशक्तिकरण योजनाओं में स्वेच्छा से योगदान दे रही हैं.
2017 से सिर के बाल डोनेट कर रही दीपिकादीपिका बताती हैं कि वह जब समाज सेवा के लिए दिल्ली के हॉस्पिटलों में जाती थी ताे अनेक बीमारियों से पीड़ित लोग उनसे मिलते थे. उसे कैंसर से पीड़ित महिलाओं व बच्चाें से मिलकर सबसे ज्यादा दुख होता था. कीमोथेरेपी हुई महिलाएं मरीज दीपिका के लंबे बालों को देखकर कहती थीं कि अब उनके बाल नहीं आएंगे. इस वजह से महिलाएं व बच्चे डिप्रेशन में चले जाते थे. उन महिलाओं व बच्चाें काे दुखी देखकर 2017 में दीपिका ने सिर के बाल कैंसर से पीड़िताें के लिए दान करने का मन बनाया ताकि इनके लिए विग बनाई जा सके.
दीपिका को मिला वुमन लीडरशिप अवार्डदीपिका काे दिसंबर 2019 में महिला सशक्तीकरण, गरीबों और जरूरतमंद बच्चों के उत्थान और कैंसर के रोगियों के लिए किए गए सकारात्मक कार्य के लिए वूमन लीडरशिप अवार्ड-2019 से नवाजा गया. अवार्ड की खास बात यह रही कि भारत की शीर्ष पांच महिलाओं को उनकी श्रेणी के क्षेत्र में पूरे भारत से 700 प्रत्याशियों में से चुना गया. फरवरी 2020 में दीपिका पारीक को मुंबई के ताज होटल में आयोजित 7वीं विश्व महिला लीडरशिप कॉन्फ्रेंस के दौरान वूमेन सुपर अचीवर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. इस समारोह में 45 देशों से आई करीब तीन हजार प्रतिभागियों में से दीपिका पारीक को चुना गया. इस कड़ी में दीपिका को श्रीगंगानगर में ‘नारी शक्ति सम्मान’ श्रीगंगानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स धन-धन बाबा दीप सिंह समिति और ग्राम पंचायत लालगढ़ जाटान की ओर से सम्मानित किया गया. इसके अलावा दीपिका को मिसेज इंडिया ग्लोब, ईटी नाऊ लीडरशिप अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 07:50 IST
homerajasthan
कैंसर मरीजों को नई जिंदगी दे रही ये महिला, कर रही ये महान काम