आस्था, इतिहास और चमत्कारों का संगम है उदयपुर का ये हनुमान मंदिर, जहां हर भक्त को मिलता है विश्वास का संबल

Last Updated:December 29, 2025, 07:08 IST
Historical Hanuman Temple Udaipur: लेकसिटी उदयपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, झीलों और महलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है. शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर, जैसे मंशापूर्ण हनुमान, फतह हनुमान, पश्चिम मुखी हनुमान, अखाड़े वाले हनुमान और हटीले हनुमान जी, श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र हैं. ये मंदिर अपनी प्राचीनता, धार्मिक मान्यताओं और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध हैं. मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं, जिससे मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है.
लेकसिटी उदयपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, झीलों और महलों के साथ-साथ धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्रों के लिए भी जानी जाती है. Local18 की खास सीरीज में आज हम आपको उदयपुर शहर के उन प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों से रूबरू करा रहे हैं, जिनसे शहरवासियों की गहरी श्रद्धा जुड़ी हुई है. ये मंदिर न सिर्फ अपनी प्राचीनता के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि यहां से जुड़े चमत्कारों और मान्यताओं के कारण भी विशेष पहचान रखते हैं.

उदयपुर शहर के बदनोर की हवेली क्षेत्र में स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना बताया जाता है. मान्यता है कि एक तांत्रिक के प्रभाव और जादू को समाप्त करने के लिए इस मंदिर का निर्माण कराया गया था. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां हनुमान जी को विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी पहनाई जाती है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. माना जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है.

सूरजपोल क्षेत्र में स्थित फतह हनुमान मंदिर उदयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है. इस मंदिर का निर्माण निरमोही अखाड़े द्वारा कराया गया था. इतिहासकारों के अनुसार, महाराणा फतह सिंह ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया, जिसके बाद इसका नाम फतह हनुमान मंदिर पड़ा. मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर की पवित्रता और धार्मिक महत्व इसे उदयपुर के दर्शनीय स्थलों में खास स्थान देते हैं. श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना और आशीर्वाद लेने आते हैं.
Add as Preferred Source on Google

गुलाब बाग परिसर में स्थित पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर अपनी अलग धार्मिक मान्यता के लिए प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि जब महाराणा सज्जन सिंह ने गुलाब बाग का निर्माण कार्य शुरू किया, उसी दौरान इस मंदिर का निर्माण किया गया. सैकड़ों वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. मंदिर का शांत वातावरण और धार्मिक महत्व इसे उदयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में खास स्थान देते हैं.

मालातलाई क्षेत्र में स्थित अखाड़े वाले हनुमान जी का मंदिर पहलवानों और युवाओं के बीच खासा प्रसिद्ध है. यह मंदिर एक अखाड़े के भीतर स्थित है, इसी कारण इन्हें अखाड़े वाले हनुमान जी कहा जाता है. मान्यता है कि पहले अखाड़े में अभ्यास करने वाले पहलवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद ही कुश्ती का अभ्यास शुरू करते थे. आज भी श्रद्धालु यहां हनुमान जी के दर्शन और आशीर्वाद लेने आते हैं. मंदिर की धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक महत्व इसे उदयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल करते हैं.

बेड़ला क्षेत्र में स्थित हटीले हनुमान जी का मंदिर युवाओं और श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां हर मंगलवार और शनिवार को अखंड हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाता है. भक्तों का विश्वास है कि इस मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है और संकट दूर होते हैं. मंदिर का शांत वातावरण और धार्मिक महत्ता इसे उदयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल करती है. श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना और हनुमान जी के आशीर्वाद के लिए बड़ी संख्या में आते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 29, 2025, 07:08 IST
homedharm
ये हैं उदयपुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर, जुड़ी है आस्था और विश्वास की मजबूत डोर



