इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा… रोहित शर्मा ने एक दिन में बनाए तीन विश्व कीर्तिमान, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हुआ चकनाचूर

नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा को यूं ही नहीं ‘हिटमैन’ कहा जाता. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने सेंट लूसिया में खेले गए सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की. जोश हेजलवुड को छोड़कर रोहित ने मिचेल स्टार्क और एडम जंपा सरीखे गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. रोहित ने 41 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली जिसमें 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इसके अलावा 7 चौके जड़े. उन्होंने इस दौरान 224.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ भी सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इसके अलावा रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉड तोड़ा. विराट कोहली को भी रोहित ने पीछे छोड़ दिया है.
8 रन से शतक चूके ‘हिटमैन’… इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 19000 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा
IND vs ENG Semi Final Scenario: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ सकती है टीम इंडिया, रोहित के पास 2022 का बदला लेने का मौका
हिटमैन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बने किंगरोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 157 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम सबसे अधिक 4165 रन है. उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ा जिन्होंने 123 मैचों में 4145 रन बनाए हैं. विराट कोहली दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. कोहली के 123 मैचों में 4103 रन है.
रोहित ने गेल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ाकिसी एक टीम के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 छक्के हो गए हैं जो किसी एक टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स है. इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के जड़े हैं.
Tags: Icc T20 world cup, IND vs AUS, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 23:44 IST