Airtel users bad news discontinued these 2 plans may come with tariff hike soon expected raise- एयरटेल यूज़र्स को झटका, कंपनी ने चुपके से बंद कर दिए ये दो सस्ते प्लान, अब करना होगा ज्यादा खर्च

Last Updated:December 06, 2025, 08:40 IST
Airtel ने ₹200 से कम के दो प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं. कंपनी रे ₹121 और ₹181 वाले ये डेटा-ओनली प्लान हटाने के बाद अब users को महंगे ऑशन चुनने होंगे. जानें नए ऑप्शन, डेटा प्लान और Airtel subscriber अपडेट के बारे में.
एयरटेल के दो प्लान बंद हो गए हैं.
Airtel ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को चौंका दिया है. कंपनी ने चुपचाप ₹200 से कम कीमत वाले दो प्रीपेड प्लान- ₹121 और ₹181 को अपनी वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है. ये दोनों डेटा-ओनली प्लान थे और 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते थे. अब इन प्लानों को हटाए जाने के बाद यूज़र्स को ज्यादा कीमत वाले या अलग ऑप्शन चुनने होंगे. इससे साफ पता चलता है कि Airtel धीरे-धीरे अपने टैरिफ बढ़ाने के मूड में है.
पिछले कुछ महीनों से लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंपनी अपना ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने पर जोर दे रही है. ऐसे में सस्ते प्लानों का हटना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
साथ ही इससे ये भी हिंट मिलता है कि आने वाले समय में और भी टैरिफ में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
कौन-से प्लान हटाए गए हैं?
Airtel ने जो दो प्लान बंद किए हैं, उनमें शामिल हैं:
₹121 डेटा प्लान – 30 दिन की वैलिडिटी
₹181 डेटा प्लान – 30 दिन की वैलिडिटी
इन प्लान में सिर्फ अडिशनल डेटा मिलता था, कॉल और SMS नहीं.
अब users के पास क्या ऑप्शन हैं?प्लान हटने के बाद अब Airtel यूज़र्स को दूसरे डेटा प्लान पर निर्भर रहना होगा. कंपनी के मौजूदा ऑप्शन पर नजर डालें तो…
₹100 डेटा प्लान: 6GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी, साथ में 20 OTT ऐप्स का एक्सेस
₹161 डेटा प्लान: 12GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी
₹195 डेटा प्लान: 12GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी + JioHotstar सब्सक्रिप्शन
₹361 डेटा प्लान: 50GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी
इससे साफ है कि अगर यूज़र्स को पहले वाले डेटा बेनिफिट चाहिए, तो अब उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
Subscriber बेस में Airtel का परफॉर्मेंसटैरिफ बढ़ाने की तैयारी के बावजूद Airtel की ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. TRAI की अक्टूबर 2025 रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल मोबाइल यूज़र्स की संख्या बढ़कर 118.4 करोड़ हो गई है. एयरटेल ने अकेले अक्टूबर में 12.52 लाख नए subscribers जोड़े हैं. कंपनी का कुल subscriber बेस बढ़कर 39.36 करोड़ हो गया है.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 06, 2025, 08:27 IST
hometech
एयरटेल यूजर्स को झटका, कंपनी ने बंद किए ये 2 सस्ते प्लान,करना होगा ज्यादा खर्च



